ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ प्रथम किसके समकालीन थीं?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
अहमदशाह अब्दाली के भारत पर आक्रमण और पानीपत की तीसरी लड़ाई लड़ने का तात्कालिक कारण क्या था?
(A) वह मराठों द्वारा लाहौर से अपने वाइसराय तैमूर शाह के निष्कासन का बदला लेना चाहता था।
(B) उसे जालंधर के कुंठाग्रस्त राज्यपाल आदीन बेग ख़ान ने पंजाब पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया।
(C) वह मुग़ल प्रशासन को चहार महल (गुजरात, औरंगाबाद, सियालकोट तथा पसरूर) के राजस्व का भुगतान न करने के लिए दंडित करना चाहता था।
(D) वह दिल्ली की सीमाओं तक के पंजाब के सभी उपजाऊ मैदानों को हड़प कर अपने राज्य में विलय करना चाहता था।
निम्नांकित में से किस शासक ने अपने सिक्कों पर ये अंकित किया था- ‘प्रभुसत्ता हर व्यक्ति को नहीं दी जाती है, बल्कि उसे दी जाती है जो चुना गया हो’
(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन ख़िलज़ी
(C) मुहम्मद तुग़लक
(D) बहलोल लोदी
मंगोल आक्रमणकारी कुतलुग ख़्वाजा ने भारत पर किसके शासन काल में आक्रमण किया?
(A) बलबन
(B) यासुद्दीन तुग़लक़
(C) अलाउद्दीन ख़िलजी
(D) इल्तुतमिश
कन्फ़्यूशियस किस काल में हुए थे?
(A) कन्फ्यूशियस
(B) हान वंश
(C) सुइ वंश
(D) तांग वंश
हड़प्पा सभ्यता का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन था?
(A) सर जॉन मार्शल
(B) आर. डी. बनर्जी
(C) एलेक्ज़ेण्डर कनिंघम
(D) दयाराम साहनी
1921 मेंदयाराम साहनीने हड़प्पा का उत्खनन कियाइस प्रकार इस सभ्यता का नाम हड़प्पा सभ्यता रखा गया व राखलदास बेनर्जी को मोहनजोदड़ो का खोजकर्ता माना गया।
निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल पार्श्वनाथ से संबद्ध होने के कारण जैन सिद्ध क्षेत्र माना जाता है?
(A) चम्पा
(B) पावा
(C) सम्मेद शिखर
(D) ऊर्जयन्त
सम्मेद शिखर झारखंड के हजारीबाग में स्थित है।
निम्न में से किसने 1857 के विद्रोह में सर्वप्रथम बलिदान दिया?
(A) कुँवर सिंह
(B) तात्या टोपे
(C) लक्ष्मीबाई
(D) मंगल पांडे
स्वतंत्रता सेनानी, मंगल पांडे 1857 के विद्रोह के पहले शहीद थे और उन्होंने इसमें एक प्रमुख भूमिका निभाई थी।
सिंधु सभ्यता के घर किससे बनाए जाते थे?
(A) ईंट
(B) बाँस
(C) पत्थर
(D) लकड़ी
सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों में घरपके हुए ईंटों सेबने होते थे।
नागार्जुन कौन थे?
(A) ग्रीक राजा
(B) वैष्णव संत
(C) जैन मठवासी
(D) बौद्ध दार्शनिक
नागार्जुन (30 जून 1911- 5 नवम्बर 1998) हिन्दी और मैथिली के अप्रतिम लेखक और कवि थे।अनेक भाषाओं के ज्ञाता तथा प्रगतिशील विचारधारा के साहित्यकार नागार्जुन ने हिन्दी के अतिरिक्त मैथिली संस्कृत एवं बाङ्ला में मौलिक रचनाएँ भी कीं तथा संस्कृत, मैथिली एवं बाङ्ला से अनुवाद कार्य भी किया।
Get the Examsbook Prep App Today