"विश्व बैंक" को भी कहा जाता है -
(A) पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक
(B) अंतर्राष्ट्रीय, पुनर्वास और विकास बैंक
(C) अंतर्राष्ट्रीय पुनर्वास और विकास बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं।
निम्नलिखित में से कौन सा माल और सेवाओं का निवेश नहीं है?
(A) मशीनरी की लागत
(B) कच्चे माल की लागत में वृद्धि
(C) कंपनी के बढ़ते विभाग
(D) एक घर खरीदने की लागत
इन्फ्रास्ट्रक्चर में दिलचस्पी कम है क्योंकि
(A) इसमें बड़ा निवेश है
(B) एक वांछित परियोजना की जरूरत है
(C) बुनियादी ढांचे को खत्म करने का समय अधिक है
(D) लंबे समय के बाद लाभ प्राप्त होता है।
विश्वव्यापी महामंदी किस वर्ष हुई थी-
(A) 1936
(B) 1929
(C) 1928
(D) 1930
केंज के अनुसार, उपभोग फलन किसके बीच संबंध दर्शाता है।
(A) कुल खपत और कुल जनसंख्या
(B) कुल खपत और सामान्य मूल्य दर
(C) कुल खपत और कुल आय
(D) कुल खपत और ब्याज दर
जब आयात और निर्यात के कारण किसी विशिष्ट देश की आर्थिक गतिविधि पर प्रभाव पड़ता है, तो ऐसी अर्थव्यवस्था कहलाती है-
(A) बंद अर्थव्यवस्था
(B) खुली अर्थव्यवस्था
(C) कृषि अर्थव्यवस्था
(D) औद्योगिक अर्थव्यवस्था
भारत का पहला 'ग्रीन कार लोन' किस बैंक ने लांच किया है ?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) केनरा बैंक
(C) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
(D) पंजाब नेशनल बैंक
निम्नलिखित में कौन-सा एक असमानता घटाने का उपाय नहीं है ?
(A) अर्थव्यवस्था का उदारीकरण
(B) भूमि-सुधार
(C) करारोपण
(D) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम
वित्त मंत्रालय ने ईपीएफ पर मिलने वाले ब्याज दर को बढाकर अब कितना कर दिया है ?
(A) 8.60%
(B) 8.65%
(C) 8.70%
(D) 8.75%
भारत में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को प्रोत्साहन देना बढ़ावा देना है ?
(A) निजीकरण नीति
(B) उदारीकरण नीति
(C) वैश्वीकरण नीति
(D) ये सभी
Get the Examsbook Prep App Today