भारतीय राष्ट्रीय सेना के विचार की कल्पना किसने की थी?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) आज़ाद हिंद
(C) मोहन सिंह
(D) जॉइस लेबरा
भारतीय नागरिक सेवाओं के पिता के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) नथानेल ग्रीन
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) जॉन बर्गोईने
(D) हेनरी क्लिंटन
कन्हेरी गुफाएँ निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित हैं ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
बुद्ध का जन्मस्थल क्या है ?
(A) बोध गया
(B) सारनाथ
(C) लुम्बिनी
(D) वाराणसी
“दूसरा अशोक” कहा जाता है
(A) कनिष्क
(B) हर्षवर्धन
(C) समुंद्र गुप्त
(D) चन्द्र गुप्त मौर्य
भारत के पहले सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित सिनेमा राजाहरिश्चंद्र को किसने निर्देशित किया?
(A) बिमल रॉय
(B) दादा साहेब फाल्के
(C) वी.जी. दामले
(D) वी. शांताराम
जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार _________ था।
(A) बसवान
(B) मंसूर
(C) ख्वाजा अब्दुस समद
(D) सैय्यद अली तबरीज़ी
नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?
(A) हरगोविंद खुराना
(B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(C) मदर टेरेसा
(D) अमर्त्य सेन
किस गुप्त राजा को विक्रमादित्य के नाम से भी जाना जाता था ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) कुमारगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त प्रथम
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय
महरौली (दिल्ली) के लौह स्तम्भ में किस शासक के विषय में जानकारी मिलती है?
(A) कुमारगुप्त
(B) विक्रमादित्य
(C) चन्द्रगुप्त प्रथम
(D) स्कन्दगुप्त
Get the Examsbook Prep App Today