मलीमठ समिति की रिपोर्ट से संबंधित है:
(A) न्यायिक देरी
(B) शेयर बाजार में सुधार
(C) कपड़ा क्षेत्र में सुधार
(D) आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार
इंडियन नेशनल एसोसिएशन की स्थापना 1876 में कलकत्ता में ______ द्वारा की गई थी।
(A) वी के चिपलूनकर
(B) आनंद मोहन बोस
(C) सिसिर कुमार घोष
(D) बदरुद्दीन तैयबजी
निम्नलिखित में से किस स्थान पर वाडियार वंश का शासन था?
(A) गुवाहाटी
(B) पटना
(C) जबलपुर
(D) मैसूर
प्रतिहार‘ राजवंश का संस्थापक कौन था?
(A) हरिष्चंद्र
(B) नरसिम्हा देव प्रथम
(C) रामचंद्र
(D) हर्षवर्धन
भारत के संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) वल्लभाई पटेल
(B) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) जवाहर लाल नेहरू
भारत का प्रथम वायसराय कौन था?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) रोबर्ट क्लाइव
(D) विलियम बैंटिक
जहांगीर की कब्र कहा बनाई थी ?
(A) गुजरात
(B) दिल्ली
(C) लाहोर
(D) आगरा
नूर जहाँ का मूल नाम क्या था ?
(A) ज़ेब-उन-निस्सा
(B) फातिमा बेगम
(C) मेहर-उन-निस्सा
(D) जहानआरा
मुग़ल सम्राट जहाँगीर की पत्नी नूरजहाँ का मूल नाम था:
(सी) मेहर-उन-निसा
अंतिम मुगल सम्राट कौन था?
(A) बाबर
(B) नूर जहाँ
(C) अकबर
(D) बहादुर शाह II
ग़दर पार्टी के संस्थापक कौन थे?
(A) बसंत कुमार विश्वास
(B) सोहन सिंह भकना
(C) राम प्रसाद बिस्मिल
(D) भगत सिंह
Get the Examsbook Prep App Today