Get Started

Indian History Questions for Competitive Exams

8 months ago 231.0K Views


Indian History Questions for Competitive Exams  

Q :  

अकबर के काल में महाभारत की फारसी अनुवाद जिसके निर्देशन में हुआ, वह है ?

(A) उत्बी

(B) फैजी

(C) नाजिरी

(D) अबुल फजल

Correct Answer : A

Q :  

मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) आहार

(B) सरकार

(C) सूबा

(D) दस्तूर

Correct Answer : B

Q :  

प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा स्थित है ?

(A) आगरा

(B) जयपुर

(C) झाँसी

(D) ग्वालियर

Correct Answer : D

Q :  

किस मुगल बादशाह को जिन्दा पीर कहा जाता था ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

Correct Answer : D

Q :  

अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है ?

(A) दीवान-ए-खास

(B) पंचमहल

(C) जोधाबाई का महल

(D) बुलंद दरवाजा

Correct Answer : B

Q :  

मुमताज महल का असली नाम था ?

(A) अर्जुमन्द बानो बेगम

(B) रोशन आरा

(C) लाडली बेगम

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

लगातार दो पदों के लिए चुने गए एकमात्र राष्ट्रपति का नाम क्या है? 

(A) एपीजे अब्दुल कलाम

(B) प्रतिभा पाटिल

(C) डॉ. जाकिर हुसैन

(D) राजेंद्र प्रसाद

Correct Answer : D

Q :  

गांधी - इरविन समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर किया गया था ?

(A) 1932

(B) 1933

(C) 1930

(D) 1931

Correct Answer : D

Q :  

भारत में स्थापित पहले बैंक का नाम बताएं। 

(A) इम्पीरियल बैंक

(B) भारतीय स्टेट बैंक

(C) बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान

(D) भारतीय रिज़र्व बैंक

Correct Answer : C

Q :  

स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री के रूप में किसने कार्य किया था ?

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल

(B) सी.राजगोपालाचारी

(C) के. कामराज

(D) मोरारजी देसाई

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today