Get Started

भारतीय इतिहास जीके प्रश्न और उत्तर

3 years ago 103.0K Views

इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान (History GK) प्रश्न और उत्तर सभी प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे कि Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं।विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यहां इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं। 

इसलिए यहां आज, मैंने उन सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण भारतीय इतिहास जीके प्रश्न और उत्तर अपडेट किये हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इतिहास जनरल नॉलेज प्रश्नों की तलाश में है। यहां प्रदान किये गए, जीके प्रश्नों के अभ्यास से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में GK पेपर के अंदर इतिहास से जुड़ें प्रश्नों में आसानी से पूरे अंक हासिल कर सकते हैं। 

भारतीय इतिहास जीके

Q.1 मौर्य प्रशासन में रुपदर्शक था ----- 

(A) मंच-प्रबंधक 

(B) स्वर्ण, चांदी तथा तांबे का परिक्षण 

(C) सिक्कों का परिक्षण 

(D) गणिकाओं का अध्धयन 

Ans .  C


Watch video of Indian Constitution: p-2-indian-constitution-in-hindi-bharat-ka-samvidhan


Q.2 मौर्य काल में माप और तौल का अध्यक्ष था -------

(A) संस्थाध्यक्ष 

(B) लावानाध्यक्ष 

(C) शुल्काध्यक्ष 

(D) पौतवाध्यक्ष 

Ans .  D


Q.3  प्राचीन भारत का वह प्रसिद्ध शासक, जिसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म अपनाया था----

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य 

(B) अशोक 

(C) समुद्रगुप्त 

(D) बिन्दुसार 

Ans .  A


Q.4 इंडिका को लिखा था----- 

(A) सेल्यूकस 

(B) मेगास्थनीज 

(C) कालिदास 

(D) प्लीनी 

Ans .  B


Q.5 भारत में अशोक का शासन काल था------

(A)273-232 ई.पू.

(B)273-242 ई.पू.

(C)273-222 ई.पू.

(D) इनमें से कोई नहीं 



Q.6 निम्न में से कौन प्राचीन तमिल ग्रन्थ व्याकरण से सम्बंधित हैं?

(A) शिल्पादीकारम

(B) मणिमेखले 

(C) तोलकाप्पियम

(D) पुराणानूरु

Ans .  C


Q.7 निम्न में से सर्वप्रथम किसने व्यापक पैमाने पर स्वर्ण मुद्रा का प्रचंल किया?

(A) कुजुल कद्फिसेस 

(B) विम कड्फिसेस 

(C) मिलिंद 

(D) कनिष्क 

Ans .  B


Q.8 भारत में रोम के व्यापारिक प्रतिष्ठान की खोज निम्न में सर्वप्रथम की गई हैं?

(A) अरिकामेडू 

(B) मुजिरिस 

(C) भरूच 

(D) ताम्र्लिपि 

Ans .  A


Q.9 निम्न में किसने चरक को संरक्षण प्रदान किया?

(A) चन्द्रगुप्त II 

(B) मिलिन्द 

(C) पुष्यमित्र शुंग 

(D) कनिष्क 

Ans .  D


Q.10 निम्न में टोचारियन कौन थे?

(A) हिन्द-यवन 

(B) शक 

(C) पार्थियन 

(D) कुषाण 

Ans .  D


भारतीय इतिहास जीके प्रश्न


Q.11 शुंग शासक अग्निमित्र निम्न में किस लेखक की कृति का नायक था?

(A) पंतजलि 

(B) अश्वघोष 

(C) कालिदास 

(D) बाण 

Ans .  C


Know about History GK Questions: history-gk-question-in-hindi-for-competitive-exams


Q.12 मूर्ति पूजा का प्रारम्भ माना जाता हैं?

(A) पूर्व आर्य काल 

(B) उत्तर वैदिक काल 

(C) मौर्यकाल 

(D) कुषाण काल 

Ans .  D


Q.13 कोणार्क स्थित प्रसिद्ध सूर्य मन्दिर का निर्माण किया था----

(A) प्रतापरुद्र 

(B) अनंत्वर्मन 

(C) नरसिंह 1

(D) नरसिंह 2 

Ans .  C


Q.14 इन्दागई तथा वलांगई थे |

(A) सामाजिक वर्ग 

(B) शैव पंथ 

(C) राजकीय समारोह 

(D) वैष्णव पंथ 

Ans .  A


Q.15 पट्टीनम थे?

(A) मन्दिर-शहर 

(B) औधोगिक शहर 

(C) बंदरगाह-शहर 

(D) व्यापारिक-शहर 

Ans .  C


Q.16 संगम काल में तमिल भाषा में महाभारत लिखने वाला कौन था?

(A) कम्बन 

(B) कुट्टन 

(C) विल्लिपुत्तर आलवार 

(D) पेरुन्देवनार 

Ans .  B


Q.17 निम्न में से कीसने मानसून की खोज की?

(A) हेरोडोटस 

(B) हिप्पेलस 

(C) होमर 

(D) टौलमी 

Ans .  B


Q.18 निम्न में से कौन युग्म सुमेलित नहीं हैं?

(A) मुरुगन पहाड़ी क्षेत्रो के निवासी 

(B) वरुण वाणिक 

(C) कृष्ण चरवाहे 

(D) कोरवई योद्धा

Ans .  B


Q.19 कुषाण शासको को निम्न में किस नाम से भी जाना जाता था?

(A) यु-ची 

(B) हिन्द-यवन 

(C) मकदूनियाई 

(D) पहलव 

Ans .  A


Q.20 कुषाण शासक कनिष्क के शासन काल में लिखी गई धार्मिक बोद्ध ग्रंथों की भाषा थी?

(A) पाली 

(B) प्राकृत 

(C) संस्कृत 

(D) ये सभी 

Ans .  C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today