जो चित्रकला के शत्रु हैं मैं उनका शत्रु हूँ -किस मुगल शासक ने कहा ?
(A) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) अकबर
ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को जो उपाधि दी ही और जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया था, वह थी ?
(A) हिन्द केसरी
(B) राय बहादुर
(C) द राइट ऑनरेबल
(D) कैसर-ए-हिन्द
अलबेरुनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था ?
(A) बलबन
(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(C) अकबर
(D) महमूद गजनवी
कांग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) सरदार पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं
209. किसने प्रसिद्ध चिटगांव शस्त्रागार धावे को आयोजित किया था ?
(A) जे. एम. सेनगुप्त
(B) बटुकेश्वर दत्त
(C) सूर्य सेन
(D) लक्ष्मी सहगल
किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ ?
(A) 1935
(B) 1930
(C) 1940
(D) 1955
किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा लिखी ?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खल्जी
(C) फिरोज तुगलक
(D) मुहम्मद -बिन -तुगलक
भारत में मुस्लिम राज का संस्थापक माना जाता है ?
(A) इल्तुतमिश
(B) बाबर
(C) मुहम्मद गोरी
(D) अकबर
प्राकृत भाषा की व्याकरण प्राकृत प्रकाश की रचना किसने की?
(A) पिंगल
(B) यास्क
(C) वररुचि
(D) शौनक
अशोक के ब्राह्मी शिलालेख को सर्वप्रथम किसने पढ़ा?
(A) जेम्स प्रिंसेप
(B) मैक्समूलर
(C) कॉर्निंगहम
(D) इनमें से कोई नहीं
Get the Examsbook Prep App Today