Get Started

भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर

3 years ago 5.9K Views

देशभर में संचालित लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके विषय के अंतर्गत भारतीय इतिहास से संबंधित पूछे जाते है, विशेष रुप से इतिहास जीके प्रश्नों में भारतीय संस्कृति औरसभ्यता, काल, राजवंश, मुद्रा आदि टॉपिक के प्रश्नों को शामिल किया जाता है। 

इसलिए यहां आज, मैंने उन सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण भारतीय इतिहास जीके प्रश्न और उत्तर अपडेट किये हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इतिहास जनरल नॉलेज प्रश्नों की तलाश में है। यहां प्रदान किये गए, जीके प्रश्नों के अभ्यास से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में GK पेपर के अंदर इतिहास से जुड़ें प्रश्नों में आसानी से पूरे अंक हासिल कर सकते हैं।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर   

Q :  

किसने ऐसे बाग-बगीचे, जिसमें बहता पानी हो, के निर्माण की परंपरा की शुरुआत की थी ?

(A) बाबर

(B) शाहजहाँ

(C) जहाँगीर

(D) अकबर

Correct Answer : A

Q :  

किस मुगल शासक का दो बार राज्यभिषेक हुआ ?

(A) शाहजहाँ

(B) औरंगजेब

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

Correct Answer : B

Q :  

अकबर का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?

(A) कालानौर

(B) सीकरी

(C) आगरा

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया ?

(A) परमार वंश

(B) चौहान वंश

(C) चंदेल वंश

(D) सिसोदिया वंश

Correct Answer : D

Q :  

सम्राट अकबर द्वारा किसको 'जरीकलम' की उपाधि से अलंकृत किया गया था ?

(A) मुहम्मद खाँ

(B) मीर सैयद अली

(C) अब्दुस्समद

(D) मोहम्मद हुसैन

Correct Answer : D

Q :  

सती प्रथा की भर्त्सना करनेवाला मुगल सम्राट था ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) बाबर

(D) हुमायूँ

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today