Get Started

भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

3 years ago 8.2K Views
Q :  

शाहजहाँ के शासनकाल में भारत आने वाला विदेशी यात्री ________था।

(A) थॉमस रो

(B) विलियम हॉकिन्स

(C) इब्र—बतूता

(D) निकोलाओ मनुची

Correct Answer : D
Explanation :
निकोलाओ मनुची एक विदेशी यात्री था जो शाहजहाँ के शासनकाल के दौरान भारत आया था। उन्होंने अपनी पुस्तक "स्टोरिया डू मोगोर" में मुगल दरबार का वर्णन किया है।



Q :  

अलाई दरवाजा का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया ?

(A) इल्तुतमिश

(B) अलाउद्दीन खल्जी

(C) बलबन

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ ?

(A) सैय्यद वंश

(B) खिल्जी वंश

(C) तुगलक वंश

(D) लोदी वंश

Correct Answer : A

Q :  

मुहम्मद गोरी किस वंश का था ?

(A) शंसबनी

(B) गुलाम

(C) यामिनी

(D) खिलजी

Correct Answer : A
Explanation :
ग़ोरी राजवंश या ग़ोरी सिलसिलाजो अपने-आप को शनसबानी राजवंश बुलाया करते थे, एक मध्यकालीन राजवंश था जिसने ईरान, अफ़ग़ानिस्तान, पश्चिमोत्तर भारत (दिल्ली तक), ख़ुरासान और आधुनिक पश्चिमी चीन के शिनजियांग क्षेत्र के कई भागों पर 1148-1215 ईसवी काल में राज किया। यह राजवंश ग़ज़नवी राजवंश के पतन के बाद उठा था। यह राजवंश अफ़ग़ानिस्तान के ग़ोर प्रान्त में केन्द्रित था और इतिहासकारों का मानना है कि इसका राजपरिवार ताजिक मूल का था।



Q :  

महाराणा प्रताप के घोड़े का नाम क्या था?

(A) बुलबुल

(B) चेतक

(C) हयाग्रीव

(D) बादल

Correct Answer : B
Explanation :
चेतक या सेतक पारंपरिक साहित्य में उस घोड़े को दिया गया नाम है, जिस पर 18 जून 1576 को पश्चिमी भारत में राजस्थान के अरावली पर्वतों में हल्दीघाटी में लड़े गए हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप सवार थे।



Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा वायसराय ‘इलबर्ट बिल विवाद’ से जुड़ा था? 

(A) लॉर्ड लिटन

(B) लॉर्ड हार्डिंग

(C) लॉर्ड रिपन

(D) लॉर्ड कर्जन

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today