Get Started

भारतीय भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

6 months ago 352.9K Views
Q :  

सूर्य के सबसे दूर कौन-सा ग्रह है ?

(A) बुद्ध

(B) प्लूटो

(C) वरुण

(D) वृहस्पति

Correct Answer : C

Q :  

किस ग्रह में चन्द्रमा की तरह कलाएँ होती हैं ?

(A) मंगल

(B) शनि

(C) बुद्ध

(D) वृहस्पति

Correct Answer : C

Q :  

सौरमण्डल का अत्यधिक तीव्र ग्रह कौन है ?

(A) मंगल

(B) शनि

(C) शुक्र

(D) बुद्ध

Correct Answer : D

Q :  

सह्याद्री रेंज का दूसरा नाम क्या है?

(A) लीजर हिमालय

(B) शिवालिक

(C) पश्चिमी घाट

(D) पूर्वी घाट

Correct Answer : C

Q :  

वह अक्षांश रेखा जिस पर सदैव दिन व रात की अवधि समान रहती है, वह है

(A) भूमध्य रेखा

(B) कर्क रेखा

(C) मकर रेखा

(D) हिंज रेखा

Correct Answer : A

Q :  

नार्वे में अर्द्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखाई देता है ?

(A) 12 अगस्त

(B) 21 जून

(C) 21 जुलाई

(D) 21 मार्च

Correct Answer : B

Q :  

सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?

(A) पृथ्वी

(B) शुक्र

(C) शनि

(D) सूर्य

Correct Answer : D

Q :  

एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है ?

(A) उपसौर

(B) अपोजी

(C) अपसौर

(D) पेरिजी

Correct Answer : A

Q :  

पार्थिव ग्रहों की संख्या कितनी है ?

(A) 5

(B) 8

(C) 4

(D) 7

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कोन एक तारा है ?

(A) पृथ्वी

(B) शुक्र

(C) सूर्य

(D) चन्द्रमा

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today