Get Started

भारतीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर

2 years ago 3.2K Views
Q :  

निम्नलिखित में से कौन दक्षिण-दक्षिण बहस से संबंधित है?

(A) विकासशील देशों के बीच सहयोग

(B) रक्षा संगठन

(C) विकसित और विकासशील देशों के बीच बैठना

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : A

Q :  

अफ्रीका के रूमसागरीय तट पर कौन-सा बन्दरगाह है ?

(A) मुम्बासा

(B) सिकन्दरिया

(C) डरबन

(D) केपटाउन

Correct Answer : B

Q :  

भारत में कुल यात्री परिवहन में सड़क परिवहन का योगदान कितना है ?

(A) 20%

(B) 45%

(C) 75%

(D) 80%

Correct Answer : D

Q :  

रूफ एक लोक नृत्य है। इसमें इसकी उत्पत्ति है?

(A) असम

(B) मिजोरम

(C) कश्मीर

(D) हिमाचल प्रदेश

Correct Answer : C

Q :  

कौन-सा प्राकृतिक प्रदेश सालों भर हिमाच्छादित रहता है ?

(A) सवाना प्रदेश

(B) भूमध्यसागरीय प्रदेश

(C) टुण्ड्रा प्रदेश

(D) टैगा प्रदेश

Correct Answer : C

Q :  

ईसाई मिशनरियों को अधिनियम के तहत भारत में अपना धर्म फैलाने की अनुमति दी गई थी?

(A) पिट्स इंडिया अधिनियम 1784

(B) 1813 का चार्टर एक्ट

(C) 1833 का चार्टर एक्ट

(D) 1853 का चार्टर एक्ट

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से किस राजवंश के अन्तगर्त विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ ?

(A) इल्बरी

(B) लोदी

(C) तुगलक

(D) खिल्जी

Correct Answer : C

Q :  

मे-दम-मे फाई किस प्रदेश का त्यौहार है?

(A) मेघालय

(B) असम

(C) केरल

(D) मणिपुर

Correct Answer : B

Q :  

भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं ?

(A) लेखाहिया

(B) भीमबेटका

(C) घघरिया

(D) आदमगढ़

Correct Answer : B

Q :  

बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है ?

(A) राजस्थान

(B) गुजरात

(C) पश्चिम बंगाल

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today