Get Started

भारतीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

4 years ago 4.9K द्रश्य
Indian General Knowledge Questions for SSC ExamIndian General Knowledge Questions for SSC Exam

आमतौर पर भारत में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भारतीय इतिहास, राजवंश, संस्कृति, राजनीति, पद्म पुरस्कारों, भोगौलिक स्वरुप आदि पर आधारित जीके प्रश्न हमेशा पूछे जाते हैं।अगर आप भी SSC, UPSC, बैंकिंग, रेलवे जैसी सरकारी परीक्षाओं में भाग ले रहें हैं, तो आपको सभी विषयों के साथसामान्य ज्ञान सेक्शनको भी स्कोरिंग विषयबनाने का प्रयास करना चाहिए।

यहां, मैं आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में जीके सेक्शन के अंतर्गत पूछे जाने वाले इंडियन जीके से जुडें महत्वपूर्ण प्रश्न प्रदान कर रहा हूं, जिससे की आपको परीक्षा में एक मजबूत आधार तैयार करने में सहायता मिलेगी। यदि आप भी इस सेक्शन में पूरे नंबर लाना चाहते हैं तो यहां दिये गए प्रश्नों को निरंतर पढ़नें का प्रयास करें।

भारतीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी   

Q :  

भारत के समस्त स्थल भाग का कितना प्रतिशत जलोढ़ मिट्टी से ढँका है ?

(A) 21%

(B) 22%

(C) 24%

(D) 27%

Correct Answer : C

Q :  

भारत की सर्वाधिक महत्पूर्ण मिट्टी कौन-सी है ?

(A) काली

(B) लाल

(C) लैटेराइट

(D) जलोढ़

Correct Answer : D

Q :  

भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य है ?

(A) कार्बेट

(B) नागार्जुन

(C) मानस

(D) पेंच

Correct Answer : A

Q :  

भारत में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?

(A) असम

(B) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

Correct Answer : D

Q :  

भारत के प्रमुख वनस्पति कौन-सी है ?

(A) वर्षा सबाना

(B) पतझड़ वन

(C) कांटेदार

(D) झाड़ियाँ

Correct Answer : B

Q :  

भारत का वन सर्वेक्षण विभाग कब स्थापित किया गया था?

(A) 1999

(B) 1989

(C) 1981

(D) इनमे से कोई नहीं

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें