Get Started

एसएससी परीक्षा के लिए भारतीय सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

2 years ago 2.8K Views
Q :  

किस मुगल शासक ने जजिया-कर को समाप्त किया ?

(A) नादिरशाह

(B) शाहजहां

(C) अकबर

(D) जहांगीर

Correct Answer : C

Q :  

तैमूर लंग ने दिल्ली पर आक्रमण कब किया था ?

(A) 1388

(B) 1386

(C) 1398

(D) 1393

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किस स्थान पर नादिरशाह ने चढाई नहीं की थी ?

(A) करनाल

(B) कन्नौज

(C) दिल्ली

(D) लाहौर

Correct Answer : B

Q :  

दिल्ली के किस महान शासक को "राय पिथौरा" भी कहा था ?

(A) अन्ना जी चौहान को

(B) पृथ्वीराज चौहान को

(C) अनंगपाल द्वितीय को

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

देश में माल परिवहन के लिए निम्नांकित में से कौन सबसे बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता है ?

(A) वायु सेवा

(B) रेलवे

(C) बस

(D) नौ परिवहन सेवा

Correct Answer : B

Q :  

जैन धर्म की पहली संगीति कहाँ हुई थी ?

(A) वल्लभी

(B) पाटलिपुत्र

(C) पावापुरी

(D) बोधगया

Correct Answer : B

Q :  

जर्मनी के एकीकरण हेतु बिस्मार्क ने किस नीति का अनुसरण किया ?

(A) लौह एवं रक्त की नीति

(B) समझौता की नीति

(C) शान्ति की नीति

(D) सद्भाव की नीति

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने एक राष्ट्र एक नेता का नारा दिया था ?

(A) हिटलर

(B) मुसोलिनी

(C) लुई सोलहवें

(D) लेनिन

Correct Answer : C

Q :  

पूर्व सेन्ट्रल रेलवे जोन का मुख्यालय है ?

(A) हाजीपुर

(B) गया

(C) राँची

(D) पटना

Correct Answer : D

Q :  

वृन्दावन एक्सप्रेस किसके बीच चलती है ?

(A) बंगलौर और मैसूर

(B) चेन्नई और मैसूर

(C) चेन्नई और बंगलौर

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today