विश्व में तम्बाकू उत्पादन में भारत का स्थान है ?
(A) 1st
(B) 2nd
(C) 3rd
(D) 4th
ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था ?
(A) 1995
(B) 1998
(C) 1945
(D) 1970
भारत की प्रथम खनिज नीति कब घोसित हुई थी ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1955
जो वस्तुएँ दुर्लभ हों और उनकी आपूर्ति सीमित हो उन्हें क्या कहते हैं ?
(A) आर्थिक वस्तुएँ
(B) महंगी वस्तुएँ
(C) विकास वस्तुएँ
(D) ये सभी
राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेन्ज की स्थापना की संस्तुति में किस समिति द्वारा की गई थी ?
(A) महालनोबिस समिति
(B) वांचू समिति
(C) फेरवानी समिति
(D) इनमें से कोई नहीं
बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है ?
(A) नासिक
(B) मुम्बई
(C) देवास
(D) इनमें से कोई नहीं
मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है ?
(A) देनदार
(B) लेनदार
(C) व्यापारी वर्ग
(D) ये सभी
किन देशों की मुद्रा प्रायः हार्ड करेन्सी होती है ?
(A) विकसित देशों की
(B) विकाशील देशों की
(C) अर्द्धविकसित देशों की
(D) ये सभी
देश के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान किसने तैयार किया था ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) राष्ट्रीय आय समिति
(C) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन
(D) इनमें से कोई नहीं
कल्पद्रुम की रचना किसने की?
(A) कालिदास
(B) लक्ष्मीधर
(C) सर्वेश
(D) सदल मिश्र
Get the Examsbook Prep App Today