ऐसी विदेशी मुद्रा जिसमे शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृत्ति हो वह कहलाती है ?
(A) सुलभ मुद्रा
(B) सवर्ण मुद्रा
(C) गर्म मुद्रा
(D) दुर्लभ मुद्रा
सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा को समाप्त कर नई मुद्रा चलाना कहलाता है ?
(A) विमुद्रीकरण
(B) अवमूल्यन
(C) मुद्रा संकुचन
(D) ये सभी
लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया होती है ?
(A) मुद्रा स्फीति
(B) अति उत्पादन
(C) मन्दी
(D) इनमें से कोई नहीं
मुद्रा स्फीति से लाभान्वित होता है ?
(A) ऋणी
(B) ऋणदाता
(C) बचतकर्ता
(D) पेंशन प्राप्तकर्ता
गिल्ट एल्ट बाजार किससे सम्बन्धित है ?
(A) सोना-चाँदी
(B) करेंसी नोट
(C) सरकारी प्रतिभूतियाँ
(D) ऋण पत्र
भारत में राष्ट्रीय आय संमकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) योजना आयोग वित्त मंत्रालय
(B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
देश के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान किसने तैयार किया था ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) राष्ट्रीय आय समिति
(C) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद को सर्वाधिक योगदान देता है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) तृतीयक क्षेत्र
(C) द्वितीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
'ग्रेशम का नियम' निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) मुद्रा के प्रचलन
(B) आपूर्ति एवं माँग
(C) घाटे की अर्थव्यवस्था
(D) मुद्रा के प्रचलन
निम्नलिखित में से किसने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश जीवन बीमा के लिए नहीं की है?
(A) CRISIL
(B) SEBI
(C) RBI
(D) IRDA
Get the Examsbook Prep App Today