भारतीय अर्थव्यवस्था में 'शिथिल काल' है—
(A) मार्च—अप्रैल
(B) सितम्बर—दिसम्बर
(C) जनवरी—जून
(D) फरवरी—अप्रैल
जैविक खाद उत्पादन का राष्ट्रीय केन्द्र कहाँ पर है?
(A) हैदराबाद
(B) गाजियाबाद
(C) नेल्लौर
(D) देहरादून
बिक्री बढ़ाने के उदेश्य से दी जाने वाली छुट को कहते है—
(A) व्यापारिक छुट
(B) नगद छुट
(C) प्राप्त छुट
(D) इनमें से कोई नहीं
तीसा की भयानक आर्थिक मंदी से उबारने के लिए किसने सुझाव दिया था ?
(A) प्रो. केन्स
(B) माल्थस
(C) अमर्त्य सेन
(D) दादा भाई नौरोजी
उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है ?
(A) सहज
(B) वैज्ञानिक
(C) व्यवहारिक
(D) उपयुक्त तीनों
निम्न में से कौन-सा भारतीय राज्य गरीबी के कुचक्र का शिकार है ?
(A) बिहार
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) हरियाणा
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक के तहत गर्भवती माताओं को कितना मातृत्व लाभ दिया जाएगा?
(A) Rs. 5000/वर्ष
(B) Rs.3000/वर्ष
(C) Rs.6000/वर्ष
(D) Rs.4000/वर्ष
आरबीआई द्वारा निम्नलिखित को सीधे नियंत्रित नहीं किया जाता है?
(A) बैंक दर
(B) रेपो रेट
(C) बेस रेट
(D) नकद आरक्षित अनुपात
भारत में चौदह प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीयकरण ' किस वर्ष में किया गया था
(A) 1967
(B) 1968
(C) 1969
(D) 1971
देश में छोटे किसानों को परिभाषित किया गया है, वे किसान जिनके पास जोत क्षेत्र है—
(A) एक हेक्टेयर से कम
(B) एक से दो हेक्टेयर
(C) दो से तीन हेक्टेयर
(D) तीन से चार हेक्टेयर
अगर आपको पोस्ट पसंद आए तो कृपया रेटिंग दें, शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों को शेयर करें और नीचे कमेंट करें।
Get the Examsbook Prep App Today