भारत में रेपो दर कौन तय करता है?
(A) भारत सरकार
(B) वित्त मंत्रालय
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से किसने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश जीवन बीमा के लिए नहीं की है?
(A) CRISIL
(B) SEBI
(C) RBI
(D) IRDA
प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को भाग दिया जाता है ?
(A) देश के क्षेत्रफल से
(B) देश की कुल जनसंख्या से
(C) प्रयुक्त पूँजी के परिमाण
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद को सर्वाधिक योगदान देता है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) तृतीयक क्षेत्र
(C) द्वितीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है यह परिभाषा किसने प्रस्तुत की ?
(A) मार्शल
(B) हैन्सन
(C) क्राउथर
(D) क्रोउमर
'ग्रेशम का नियम' निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) मुद्रा के प्रचलन
(B) आपूर्ति एवं माँग
(C) घाटे की अर्थव्यवस्था
(D) मुद्रा के प्रचलन
Get the Examsbook Prep App Today