क्रय शक्ति समता सिद्धांत का संबंध किस से है ?
(A) मजदूरी दर
(B) विनिमय दर
(C) ब्याज दर
(D) बैंक दर
किसी उद्यमी का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य क्या होता है ?
(A) विपणन
(B) जोखिम सहना
(C) पर्यवेक्षण
(D) विपणन
अर्थशास्त्र में, ज्ञान, तकनीकी कौशल और शिक्षा आदि को क्या माना जाता है?
(A) मूर्त भौतिक सम्पत्ति
(B) कार्यशील पूँजी
(C) सामाजिक-उपरिव्यय पूँजी
(D) मानव पूँजी
किसी वस्तु पर उत्पाद शुल्क इसके____ के संदर्भ में देय होता है ।
(A) उत्पादन, परिवहन तथा बिक्री
(B) उत्पादन
(C) उत्पादन और बिक्री
(D) उत्पादन और परिवहन
मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए आरबीआई द्वारा निम्नलिखित में से किस मौद्रिक नीती उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(A) राजकोषीय कर्षण
(B) मितव्ययिता उपाय
(C) रेपो दर
(D) राजकोषीय बढ़ावा
भारत में सबसे संपत्ति वाला राज्य कौन हैं ?
(A) तमिल नाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) केरला
(D) कर्नाटक
भारत का कितना % आबादी कृषि उद्योग पर निर्भर हैं ?
(A) 60%
(B) 70%
(C) 58.9%
(D) Others
राष्ट्रीय पधार्थ से सकल लाभ में कितना % कृषि उद्योग का योगदान है ?
(A) 18%
(B) 17.9%
(C) 20%
(D) अन्य
कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है। भारतीय कृषि क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 18 प्रतिशत हिस्सा है और देश के 50% कार्यबल को रोजगार प्रदान करता है।
GDP के आधार पर भारत का स्थान है ?
(A) 5
(B) 3
(C) 7
(D) 13
ppp (Purchasing Power Parity) के आधार पर भारत का स्थान है ?
(A) 4
(B) 9
(C) 7
(D) 3
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें