Get Started

भारतीय संविधान जीके प्रश्न और उत्तर

3 years ago 6.0K द्रश्य
Indian Constitution GK Questions and Answers  Indian Constitution GK Questions and Answers
Q :  

भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव किया गया था

(A) निर्वाचक मंडल द्वारा

(B) भारत की जनता द्वारा

(C) संविधान सभा द्वारा

(D) संसद द्वारा

Correct Answer : C

Q :  

संविधान सभा ने राष्ट्र गान कब अपनाया ?

(A) जनवरी 25, 1950

(B) जनवरी 26, 1950

(C) जनवरी 24, 1950

(D) जनवरी 29, 1950

Correct Answer : C

Q :  

जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियमन किया गया, उसके सदस्य कौन थे?

(A) राजनीतिक दलों द्वारा नामित

(B) विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित

(C) लोगों द्वारा सीधे निर्वाचित

(D) गवर्नर जनरल द्वारा नामित

Correct Answer : B

Q :  

भारत पूर्ण संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र कब बना?

(A) 26 जनवरी, 1949

(B) 26 नवम्बर, 1930

(C) 26 नवम्बर, 1951

(D) 26 नवम्बर, 1950

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से किस अधिनियम में भारत के शासन का क्षेत्रीय विभाजन किया गया था?

(A) भारत सरकार अधिनियम, 1858

(B) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861

(C) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892

(D) भारत सरकार अधिनियम, 1861

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा केंद्र में द्विशासन प्रणाली शुरू की गई थी?

(A) 1909

(B) 1919

(C) 1935

(D) 1947

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा देश आधुनिक लोकतंत्र की स्थापना करने वाला पहला देश था?

(A) फ्रांस

(B) इंग्लैंड

(C) अमेरिका

(D) भारत

Correct Answer : C

Q :  

भारत के संविधान का निर्माता किसे माना जाता है?

(A) महात्मा गांधी

(B) बी.आर. अम्बेडकर

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) बी.एन. राव

Correct Answer : B

Q :  

भारत के गणतंत्रीय दल की स्थापना किसने की?

(A) नम्बूदरीपाद

(B) मुलजी वैश्य

(C) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर

(D) श्रीपद डांगे

Correct Answer : C

Q :  

संविधान-सभा में यह किसने कहा था कि सरकारी नीति के निदेशक सिद्धान्त “किसी बैंक में देय उस चेक की तरह है, जिसका भुगतान बैंक अपनी सुविधानुसार करता है”?

(A) के.एम. मुंशी

(B) बी.आर. अम्बेडकर

(C) ऑस्टिन

(D) के.टी.शाह

Correct Answer : D
Explanation :
केटी शाह कहते हैं कि राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत एक चेक है जिसका भुगतान बैंक की सुविधानुसार किया जाता है। प्रो. के.टी. शाह संविधान सभा के सदस्य होने के साथ-साथ एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री भी थे।



Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें