भारत को एक गणराज्य मुख्य रूप से माना जाता है, क्योंकि–
(A) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है
(B) उसे 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली थी
(C) उसका अपना लिखित संविधान है
(D) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है
संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त शब्द ‘सेक्युलर’ (Secular) का अर्थ है–
(A) सभी नागरिकों को धर्म एवं उपासना की स्वतंत्रता
(B) एकेश्वरवाद
(C) बहुदेवववाद
(D) सभी धर्मों की अस्वीकृति
भारतीय संविधान की किस अनुसूची में संघ प्रदेशों के नाम सूचीबद्ध हैं?
(A) पहली अनुसूची
(B) तीसरी अनुसूची
(C) सातवीं अनुसूची
(D) पांचवीं अनुसूची
राष्ट्रध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात क्या है?
(A) 2: 1
(B) 3: 2
(C) 4: 3
(D) 5: 4
राष्ट्रपति का महाभियोग निम्नलिखित में से किसके द्वारा चलाया जाता है?
(A) महान्यायवादी
(B) विधायिका के सदस्य
(C) संसद
(D) प्रधानमंत्री
निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के कार्यकाल से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 53
(B) अनुच्छेद 56
(C) अनुच्छेद 55
(D) अनुच्छेद 52
Get the Examsbook Prep App Today