Get Started

भारतीय कला और सांस्कृतिक सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

2 years ago 3.6K Views
Q :  

कुचीपुड़ी किस प्रदेश का लोक नृत्य है ?

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) आन्ध्र प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : C

Q :  

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का प्रारंभ वर्ष ____से किया गया था।

(A) 1973

(B) 1980

(C) 1987

(D) 1984

Correct Answer : A

Q :  

प्रतिमापरक व्यक्तित्व अमृता शेर गिल का जन्म स्थान हैं ?

(A) हंगरी

(B) भारत

(C) ऑस्ट्रिया

(D) पोलैंड

Correct Answer : A

Q :  

राग कामेश्वरी की रचना किसने की थी?

(A) उस्ताद अमजद अली खान

(B) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं

(C) पंडित रविशंकर

(D) उदय शंकर

Correct Answer : C

Q :  

भारतीय वोकल म्यूजिक का प्राचीन रूप है

(A) धुरपद

(B) ठुमरी

(C) गजल

(D) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

आंध्र प्रदेश का क्लासिकल नृत्य है:

(A) कुच्चीपुड़ी

(B) ओडिशा

(C) भरतनाट्यम

(D) कत्थककली

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय लोकनृत्य है?

(A) मोहिनीअट्टम

(B) कथकली

(C) मणिपुरी

(D) गरबा

Correct Answer : D

Q :  

गिद्धा किस राज्य का लोकनृत्य है?

(A) राजस्थान

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पंजाब

(D) बिहार

Correct Answer : C

Q :  

डकैट क्वीन फूलन देवी पर जो फिल्म बनाई गयी थी उसका निर्देशन किसने किया था ?

(A) अब्बास मस्तान

(B) शशि कपूर

(C) शेखर कपूर

(D) अनिल कपूर

Correct Answer : C

Q :  

गेटवे ऑफ इंडिया __ द्वारा बनवाया गया था?

(A) ग्रैंक लॉयड राइट

(B) जॉर्ज विटेट

(C) के गेहरी

(D) जाहा हादिद

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today