Get Started

भारतीय सेना (TGC-132) भर्ती 2020 - अधिसूचना घोषित !!

4 years ago 4.4K Views

आर्मी में नौकरी की चाह रखने वाले इंजीनियरिंग पास अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर। दरअसल, भारतीय सेना ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 132 वें  टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स  (TGC) के लिए कुल 40 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है।

जो उम्मीदवार भारतीय सेना द्वारा आयोजित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून में  जनवरी 2021 से शुरु होने वाले टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर जाकर 28 जुलाई यानि आज दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय सेना TGC-132 भर्ती 2020

आर्मी टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु निर्धारित प्रक्रिया के चरणों में आवेदनों की स्क्रूटिनी और निर्धारित कट-ऑफ के अनुसार शार्टलिस्टंग, इंटरव्यू और एसएसबी के स्टेज 1 और स्टेज 2 तथा मेडिकल टेस्ट शामिल है।फाइनल मैरिट लिस्ट, शारीरिक परीक्षण में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां-

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 28 जुलाई 2020 (दोपहर 12 बजे से)
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने और भुगतान की अंतिम तिथि – 26 अगस्त 2020 (दोपहर 12 बजे से)

विस्तृत विवरण और पात्रता मापदंड   

पात्रता, भारतीय सेना टीजीसी भर्ती 2020 में सबसे महत्वपूर्ण मापदंडो में से एक है। जो उम्मीदवार पात्रता मापदंडो को पूरा करने में विफल रहते है, उन्हें चयन के दौरान आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेख में प्रदान की गई निम्नवत जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें:-

टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC - 132)

पद का नाम

पद की संख्या

सिविल

10

आर्किटेक्चर

01

मैकेनिकल

03

इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स

04

कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/इन्फोटच

09

इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम 

06

एयरोनॉटिकल/ एवियोनिक्स

02

एयरोस्पेस

01

न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी

01

ऑटोमोबाइल

01

लेजर टेक्नोलॉजी

01

इंडस्ट्रियल/ मैन्युफैक्चरिंग

01

कुल

40

नोट-  ये रिक्तियां अस्थायी हैं और संगठनात्मक आवश्यकताओं के आधार पर इन्हें बदला जा सकता है।

शैक्षणिक योग्यता -

भारतीय सेना के टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी – 132) के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड्स में इंजीनियरिंग डिग्री ली हो या इसके अंतिम वर्ष में हों।

आयु सीमा(1 जनवरी 2021 को) -

  • न्यूनतम आयु - 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु - 27 वर्ष

राष्ट्रीयता -

आवेदन केवल पुरुष उम्मीदवारों से आमंत्रित किये गए हैं, जो इंजीनियरिंग फिल्ड से है या वे उम्मीदवार आवेदन के पात्र है-

(i) भारत का नागरिक, या 

(ii) भूटान का विषय, या 

(iii) नेपाल का एक विषय, या 

(iv) तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से भारत आया हो।

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों के लिए चयन हेतु निर्धारित प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से है:-

  • एसएसबी इंटरव्यू(स्टेज 1 और स्टेज 2)
  • मेडिकल टेस्ट

महत्वपूर्ण बिंदु –

  • उम्मीदवारों के आवेदनों को विभिन्न विभागों में रिक्तियों की संख्या के अनुसार निर्धारित कट-ऑफ के आधार पर शार्टलिस्ट किया जाएगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को प्रयागराज, भोपाल, बेंगलूरू और कपूरथला चयन केंद्रों पर साइक्लॉजिस्ट, ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर और इंटरव्यूईंग ऑफिसर से इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 
  • शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को एसएससी के स्टेज 1 परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें सफल घोषित उम्मीदवारों को स्टेज 2 के लिए बुलाया जाएगा।
  • एसएसबी द्वारा दोनो स्टेज के बाद शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। 
  • इसके बाद रिक्तियों की संख्या के अनुसार बनी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। 

चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर दिये गये नोटिफिकेशन को देखें।

आवेदन कैसे करें ?

  • आवेदन केवल “www.joinindianarmy.nic.in” वेबसाइट पर ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। 
  • ऑफिसर एंट्री अप्लाई / लॉगइन ’पर क्लिक करें और फिर रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें। 
  • निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरें। पंजीकृत होने के बाद, डैशबोर्ड के नीचे ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
  • एक पेज ‘ऑफिसर्स सिलेक्शन – एलिजिबिलिटी’ खुलेगा, फिर टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए दिखाए गए ‘अप्लाई’ पर क्लिक करें। एक पेज ‘एप्लीकेशन फॉर्म’ खुलेगा। 
  • निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और विभिन्न सेगमेंट के तहत आवश्यक विवरण भरने के लिए ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें।
  • व्यक्तिगत जानकारी, संचार विवरण, शिक्षा विवरण और पिछले एसएसबी का विवरण। अगले सेगमेंट में जाने से पहले हर बार ‘सेव एंड कंटिन्यू’ करें।

महत्वपूर्ण लिकं –

ऑनलाइन आवेदन लिंक

रजिस्ट्रेशन | लॉगइन

नोटिफिकेशन लिंक यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट लिंक

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

भारतीय सेना भर्ती 2020 का इंतजार कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए यह एक अच्छी खबर है। अगर आप भी दुनिया की सबसे बड़ी स्थायी स्वंयसेवी सेना से जुड़कर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो आपको टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC - 132) भर्ती के लिए जरुर आवेदन करना चाहिए। साथ ही आवेदन से पूर्व विभाग द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। 

भारतीय सेना टीजीसी 132 भर्ती 2020 के बारे में अधिक प्रश्नों के जवाब के लिए, हमें कमेंट करें। इसके अतिरिक्त, इस ब्लॉग को अपने दोस्तों या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें और उन्हें भी रोजगार के अवसर पाने में उनकी मदद करें।

ऑल द बेस्ट!!

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today