निम्नलिखित में से किस हड़प्पाकालीन स्थल से ‘हाल’ का टेराकोटा प्राप्त हुआ?
(A) धोलावीरा
(B) बनवाली
(C) हड़प्पा
(D) लोथल
किस प्रकार का मृद्भाण्ड (पॉटरी) भारत में द्वितीय शहरीकरण के प्रारम्भ का प्रतीक माना गया?
(A) चित्रित धूसर बर्तन
(B) उत्तरी काले पॉलिशयुक्त बर्तन
(C) गेरु रंग वाले मृद्भाण्ड
(D) काले और लाल बर्तन
जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे?
(A) अरिष्टनेमी
(B) पार्श्वनाथ
(C) अजितनाथ
(D) ऋषभ
1. जैन धर्म और बौद्ध धर्म की उत्पत्ति बाद के वैदिक काल के दौरान हुई जब जन महाजनपदों में विकसित हो रहे थे।
2. जैन धर्म की स्थापना ऋषभदेव ने की थी जिनका जन्म अयोध्या में हुआ था और उनका प्रतीक बैल था।
क्र. सं. - नाम - प्रतीक - जन्मस्थान
1 ऋषभनाथ (आदिनाथ) सांड अयोध्या
2 अजीतनाथ हाथी अयोध्या
22 नेमिनाथ शंख द्वारका
23 पार्श्वनाथ साँप काशी
24 महावीर सिंह शेर क्षत्रियकुंड
महावीर की माता कौन थी?
(A) यशोदा
(B) अनोज्जा
(C) चेटक
(D) त्रिशला
जैन धर्म तथा बौद्ध धर्म दोनों ही निम्नलिखित में से किसमें विश्वास नहीं करते हैं?
(A) यज्ञ (यजन)
(B) मुक्ति
(C) जाति व्यवस्था
(D) कर्मकांड
Where did Gautam Buddha take Mahaparinirvana?
(A) Patna
(B) Kushinagar
(C) Varanasi
(D) Sarnath
वैदिक काल में 8 प्रकार के विवाह प्रचलित थे। इनमें से कौन प्रेम विवाह था?
(A) ब्रह्म विवाह
(B) गंधर्व विवाह
(C) दैव विवाह
(D) आर्ष विवाह
निम्नलिखित में से कौन सा वेद वेदत्रयी का भाग नहीं है?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
किस नदी के निकट ऋग्वेद सभ्यताएँ सबसे अधिक स्थित थी?
(A) नर्मदा
(B) सरस्वती
(C) गंगा
(D) गोदावरी
ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णत: सोम को समर्पित है?
(A) सातवाँ मंडल
(B) आठवाँ मंडल
(C) नौवाँ मंडल
(D) दसवाँ मंडल
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें