Get Started

महत्तवपूर्ण राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी रीट परीक्षा

3 years ago 17.5K Views
Q :  

राजस्थान एकीकरण कार्य का श्रेय किस व्यक्ति को है ?

(A) हीरालाल शास्त्री

(B) सरदार वल्ल्भ भाई पटेल

(C) महात्मा गाँधी

(D) पं. जवाहरलाल नेहरू

Correct Answer : B

Q :  

'मुर्दों का टीला' नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) शम्भूदयाल सक्सेना

(C) रांगेय राघव

(D) हरिवंश राय बच्चन

Correct Answer : C
Explanation :
प्रसिद्ध उपन्यासकार राघे राघव ने 'मुरदो-का-टीला' उपन्यास में मोहन-जो-दोरो सभ्यता की दुनिया का चित्रण किया है।



Q :  

राजस्थान राज्य में 30 जून 2016 तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागु किया गया है ?

(A) 5 बार

(B) 3 बार

(C) 6 बार

(D) 4 बार

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान भू—क्षेत्र अरावली पर्वतमाला की लम्बाई लगभग कितनी है?

(A) 692 किलोमीटर

(B) 710 किलोमीटर

(C) 652 किलोमीटर

(D) 550 किलोमीटर

Correct Answer : D

Q :  

ऊपरमाल राजस्थान के किस भौतिक प्रदेश का हिस्सा है?

(A) दक्षिणीय पर्वतीय

(B) दक्षिण—पूर्वी पठार

(C) करौली पठार

(D) नागौर पठार

Correct Answer : B

Q :  

मिट्टी की लवणता एवं क्षारीयता का ठोस उपचार क्या है?

(A) रॉक फॉस्फेट शोधन

(B) यूरिया शोधन

(C) जिप्सम शोधन

(D) बेन्टोनाइट शोधन

Correct Answer : C

Q :  

राजस्थान के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भू—भाग पर वनों का विस्तार है?

(A) 9.49

(B) 9.55

(C) 10.21

(D) 7.68

Correct Answer : B

   

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today