Get Started

महत्तवपूर्ण राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी रीट परीक्षा

3 years ago 17.5K Views
Q :  

राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे ?

(A) मानकरण शारदा

(B) जमना लाल बजाज

(C) हरविलास शारदा

(D) सी. के. एफ. वाल्टेयर

Correct Answer : C

Q :  

राजस्थान की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है ?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान के किस प्रदेश में बीहड़ मिलते हैं ?

(A) माहि बेसिन

(B) चम्बल बेसिम

(C) बनास बेसिन

(D) लूनी बेसिन

Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है ?

(A) बैराठ

(B) जरगा

(C) तारागढ़

(D) गुरु शिखर

Correct Answer : D
Explanation :
गुरु शिखर, राजस्थान में सिरोही जिले के अर्बुदा पर्वत की एक चोटी, अरावली रेंज, राजस्थान और पश्चिमी भारत का उच्चतम बिंदु है। इसकी ऊंचाई 1,722 मीटर (5,650 फीट) है।



Q :  

राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 30 मार्च

(B) 30 जनवरी

(C) 30 जुलाई

(D) 1st जुलाई

Correct Answer : A

Q :  

जिस राज्य के साथ राजस्थान की सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा है, वह है ?

(A) गुजरात

(B) पंजाब

(C) हरियाणा

(D) मध्य प्रदेश

Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुई ?

(A) नीमच छावनी

(B) एनिनपुरा छावनी

(C) देवली छावनी

(D) नसीराबाद छावनी

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today