हरित राजस्थान योजना का उद्देश्य राजस्थान को हरा भरा बनाने के लिए जन – जन के सहयोग से वृक्षारोपण करना है हरित राजस्थान योजना से संबंधित निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है
(A) यह योजना 5 वर्षों के लिए शुरु की गई
(B) यह योजना 18 अप्रैल 2011 से शुरू की गई
(C) इस योजना का नोडल विभाग ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग है
(D) इस योजना की शुरुआत शिक्षा संकुल जयपुर से वृक्षारोपण कर शुरू की गई
राजस्थान में सर्वाधिक जैव विविधता वाला अभयारण्य है?
(A) केवलादेव
(B) रणथम्भोर अभ्यारण्य
(C) माचिया सफारी
(D) सीतामाता
वर्षा ऋतु में मानसून हवाओं की दिशा होती है-
(A) उत्तर से दक्षिण
(B) दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व
(C) दक्षिण से उत्तर
(D) उत्तर पूर्व से दक्षिण पश्चिम
कथन: ( A ) वर्षा जल संग्रहण जल संरक्षण की एक प्रभावशील विधि है ।
कारण:( R ) पश्चिमी राजस्थान में परम्परागत जल संरक्षण की विधियों अभी भी प्रभावशील हैं ।
(A) A और R दोनों सही हैं और R , A का सही स्पष्टीकरण है ।
(B) A और R दोनों सही हैं किन्तु R A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) A सही है R गलत है ।
(D) A गलत है R सही है ।
बीकानेर , जैसलमेर और चुरू राजस्थान के किस कृषि - जलवायु प्रदेश/खण्ड में सम्मिलित हैं?
(A) अन्त : प्रवाह शुष्क खण्ड
(B) पश्चिमी शुष्क मैदान
(C) अति शुष्क आंशिक सिंचित
(D) उत्तरी- पश्चिमी सिंचित मैदान
राजस्थान में न्यूनतम जनसंख्या वाले निम्नलिखित तीन जिलों का सही बढ़ता क्रम ( जनसंख्या - 2011 के अनुसार ) है-
(A) सिरोही > प्रतापगढ़ > जैसलमेर
(B) जैसलमेर > सिरोही > प्रतापगढ़
(C) जैसलमेर > प्रतापगढ़ > सिरोही
(D) प्रतापगढ़ > सिरोही > जैसलमेर
विन्ध्यन कगार भूमियों ______ हिस्सा हैं-
(A) दक्षिणी पूर्वी राजस्थान पठार का
(B) माही बेसिन का
(C) दक्षिणी अरावली श्रृंखला का
(D) उत्तरी अंरावली श्रृंखला का
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
A . मोती झील 1. भरतपुर
B . पार्वती बांध 2. धौलपुर
C . पांचना बांध 3.करौली
D .सुजान गंगा झील 4. भरतपुर
(A) A-1, B-2, C-3, D-4
(B) A-3, B-4, C-3, D-1
(C) A-2 , B-3, C-4, D-1
(D) A-4, B-3, C-2, D-1
सीमेन्ट के उत्पादन में प्रयुक्त सबसे महत्वपूर्ण कच्चा माल क्या है?
(A) चूने का पत्थर
(B) जिप्सम
(C) दोनों अ और ब
(D) इनमें से कोई नहीं
किन जिलों के समूह में अधिकतम वन क्षेत्र पाया जाता है ?
(A) बारां - उदयपुर - चित्तौड़गढ़
(B) भरतपुर - झालावाड - कोटा
(C) करोली - सिरोही - डूंगरपुर
(D) बांसवाड़ा - धौलपुर - राजसमंद
Get the Examsbook Prep App Today