Get Started

महत्वपूर्ण राजस्थान भूगोल प्रश्न और उत्तर

2 years ago 4.5K Views

आज इस  बेरोजगारी के दौर में सरकारी नौकरियों की महत्वता और भी बढ़ गई है इस कारण राजस्थान की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का महत्वपूर्ण विषय राजस्थान  भूगोल है | इसी कारण आज Examsbook  आपको महत्वपूर्ण राजस्थान भूगोल प्रश्न और उत्तर ब्लॉग में राजस्थान भूगोल के सभी अध्यायों के प्रश्नों का समावेश करता है जैसे राजस्थान के भौतिक प्रदेश, जलवायु, जल-संसाधन, कृषि, परिवहन, जनसंख्या, पर्वत और पहाड़, निर्माण उद्योग आदि सभी मुख्य बिंदुओं के प्रश्नों को शामिल किया गया है| 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के मद्देनजर रखते हुए यहाँ इस ब्लॉग में राजस्थान के भूगोल से सम्बन्धित लगभग 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नो की सूची उपलब्ध करवा रहे हैं। जो सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे-  RPSC Exams, RAS, 1st grade, 2nd grade, REET, Patwari, Rajasthan SI ,Rajasthan police, LDC, UDC, Gram Sevak, High court, के लिए अति आवश्यक प्रश्न है आपके आगामी दिनों में होने वाली Exams में बहुत उपयोगी साबित हो सकती है| 

राजस्थान भूगोल के प्रश्न - अभ्यास शुरू करें

Q :  

जयपुर, दौसा और अजमेर राजस्थान के किस कृषि जलवायु प्रदेश में सम्मिलित हैं?

(A) बाढ़ प्रभावित पूर्वी मैदान

(B) अर्द्ध शुष्क पूर्वी मैदान

(C) अर्द्ध आर्द्र दक्षिणी मैदान

(D) आर्द्र दक्षिणी मैदान

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा (जलवायु प्रकार - जिला) सुमेलित नहीं है?

(A) Bwhw - गंगानगर

(B) Bshw- जयपुर

(C) Cwg - अलवर

(D) AW - कोटा

Correct Answer : B

Q :  

बीसलपुर बाँध में पानी की आवक बढ़ाने हेतु निम्नलिखित में से कौनसी परियोजना तैयार की गई है?

(A) सेई

(B) ओरई

(C) ब्राह्मणी - बनास

(D) माही - बनास

Correct Answer : C

Q :  

राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित जिलों का उत्तर से दक्षिण का सही क्रम है

(A) गंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर

(B) जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, गंगानगर

(C) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर

(D) बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित (सिंचाई परियोजना जिला / जिले) में से कौनसा सुमेलित नहीं है?

(A) सोम - कमला-अम्बा = डूंगरपुर

(B) सोम कागदर = राजसमन्द

(C) नोहर - सिद्धमुख = हनुमानगढ़ और चुरू

(D) सावन भादों = कोटा

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा (प्राचीन अंचल - वर्तमान जिले/जिला) सुमेलित नहीं है ?

(A) शिवि - चित्तौड़गढ़

(B) जाँगलदेश - बीकानेर

(C) सपादलक्ष - सीकर और झुन्झुनू

(D) अर्बुद - सिरोही

Correct Answer : C

Q :  

राजस्थान की निम्नलिखित झीलों में से कौनसी राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत नहीं आती है?

(A) आना सागर

(B) पिछोला

(C) फतेह सागर

(D) कोलायत

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा (खनिज खान) सुमेलित - नहीं है?

(A) सीसा और जस्ता - राजपुर दरीबा

(B) मैंगनीज़ - कालाखूंटा

(C) लौह अयस्क - डाबला

(D) तांबा - लीलवानी

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा (संरक्षित क्षेत्र जिला) सुमेलित नहीं है?

(A) फुलवारी की नाल - राजसमंद

(B) केसर बाग - धौलपुर

(C) बस्सी - चित्तौड़गढ़

(D) शेरगढ - बारां

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा (लिफ्ट नहर परियोजना पेयजल उपलब्धता क्षेत्र) सुमेलित नहीं है?

(A) कॅवर सेन - बीकानेर, गंगानगर

(B) गँधेली साहवा - चुरू

(C) गजनेर/पन्नालाल बारुपाल - बीकानेर, नागौर

(D) राजीव गाँधी - जैसलमेर

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today