Get Started

मध्यकालीन् भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Last year 190.2K Views
Q :  

कौन सा मन्दिर गुप्त काल में ईटों से बना हुआ था ? 

(A) भीतरगॉव मंदिर

(B) लक्ष्मी मंदिर

(C) दशावतार मंदिर

(D) पार्वती मंदिर

Correct Answer : A

Q :  

कालीबंगा से किसका संबंध था ? 

(A) वाई डी शर्मा

(B) आर. डी. बनर्जी

(C) दया राम साहनी

(D) अमलानंद घोष

Correct Answer : D
Explanation :

1. खेत जोतने का सबसे प्राचीन प्रमाण कालीबंगा से प्राप्त हुआ है।

2. यह उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में घग्गर (सरस्वती) नदी के तट पर स्थित है।

3. कालीबंगा की खुदाई 1960 में बी.बी. लाल और बी.के. थापर ने शुरू की थी।

4. कालीबंगा से खेती के प्रमाण मिलते हैं, जो विश्व में सबसे प्राचीन है।

5. कच्ची ईंटों से बने उठे हुए चबूतरे से एक पंक्ति में अग्नि वेदी के साक्ष्य मिलते हैं।

6. सर्वप्रथम 1952 ई में अमलानन्द घोष ने इसकी खोज की। बी. के थापर व बी. बी लाल ने 1961-69 में यहाँ उत्खनन का कार्य किया।


Q :  

पुर्तगाली का पहला गवर्नर कौन था ?   

(A) फ्रांसिस्को डी अल्मेडा

(B) अल्फांसो डी अल्बकर्क

(C) नीनो दा कुन्हा

(D) इनमे से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

लहना कौन थे ? 

(A) गुरूरामदास

(B) गुरू अंगद

(C) गुरू अर्जुनदेव

(D) गुरू हरगोबिन्द

Correct Answer : B

Q :  

सोम प्रकाश समाचार पत्र द्वारा संपादित था ?

(A) बाल मुकुंद गुप्ता

(B) तिलक

(C) जुगल किशोर

(D) इनमे से कोई नहीं

Correct Answer : D

Q :  

किस वर्ष, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की स्थापना की गई थी ? 

(A) 1 सितंबर 1956

(B) 12 जुलाई 1982

(C) 12 अप्रैल 1988

(D) 22 नवंबर 1972

Correct Answer : C

Q :  

रवींद्रनाथ टैगोर को किस वर्ष में नोबेल पुरस्कार मिला?

(A) 1911

(B) 1923

(C) 1913

(D) 1941

Correct Answer : C

Q :  

स्वतंत्र भारत का गवर्नर-जनरल कौन था?

(A) राजाजी

(B) राजगोपालाचारी

(C) राजेंद्र प्रसाद

(D) लॉर्ड वेवेल

Correct Answer : B

Q :  

राज्यसभा के लिए नामित पहली महिला फिल्म स्टार थी

(A) नरगिस दत्त

(B) शबाना आज़मी

(C) मधुबाला

(D) मीना कुमारी

Correct Answer : A

Q :  

विक्रम युग की शुरुआत हुई

(A) 57 BC

(B) 78 AD

(C) 57 AD

(D) 78 BC

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today