Get Started

मध्यकालीन् भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Last year 190.2K Views
Q :  

भारत में कैबिनेट मिशन किस वर्ष में आया था?

(A) 1942

(B) 1943

(C) 1945

(D) 1946

Correct Answer : D

Q :  

पंचायती राज के अंतर्गत आता है ...

(A) अवशिष्ट सूची

(B) समवर्ती सूची

(C) राज्य सूची

(D) संघ सूची

Correct Answer : C

Q :  

पाणिनि थे ……

(A) एक यूनानी दार्शनिक

(B) एक भारतीय खगोलशास्त्री और प्रसिद्ध गणितज्ञ

(C) वैदिक काल का एक संस्कृत व्याकरण

(D) प्राचीन काल के महान कवि।

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन गुटनिरपेक्ष आंदोलन के राष्ट्रों की संख्या का प्रतिनिधित्व करता है?

(A) 54

(B) 75

(C) 93

(D) 118

Correct Answer : D

Q :  

' बीबी का मकबरा ' कहाँ स्थित है ? 

(A) औरंगाबाद

(B) आगरा

(C) दिल्ली

(D) लखनऊ

Correct Answer : A

Q :  

मलीमठ समिति की रिपोर्ट से संबंधित है:

(A) न्यायिक देरी

(B) शेयर बाजार में सुधार

(C) कपड़ा क्षेत्र में सुधार

(D) आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार

Correct Answer : D

Q :  

इंडियन नेशनल एसोसिएशन की स्थापना 1876 में कलकत्ता में ______ द्वारा की गई थी।

(A) वी के चिपलूनकर

(B) आनंद मोहन बोस

(C) सिसिर कुमार घोष

(D) बदरुद्दीन तैयबजी

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किस स्थान पर वाडियार वंश का शासन था?

(A) गुवाहाटी

(B) पटना

(C) जबलपुर

(D) मैसूर

Correct Answer : D

Q :  

प्रतिहार‘ राजवंश का संस्थापक कौन था?

(A) हरिष्चंद्र

(B) नरसिम्हा देव प्रथम

(C) रामचंद्र

(D) हर्षवर्धन

Correct Answer : A

Q :  

भारत के संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(A) वल्लभाई पटेल

(B) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर

(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(D) जवाहर लाल नेहरू

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today