Get Started

मध्यकालीन् भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Last year 190.3K Views
Q :  

सती प्रथा की भर्त्सना करनेवाला मुगल सम्राट था ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) बाबर

(D) हुमायूँ

Correct Answer : A

Q :  

किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नीवं पड़ी ?

(A) तालीकोटा का युद्ध

(B) प्लासी का युद्ध

(C) हल्दीघाटी का युद्ध

(D) पानीपत का प्रथम युद्ध

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किसने अकबर की जीवन-कथा लिखी थी ?

(A) अबुल फजल

(B) बीरबल

(C) फैजी

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

हुमायूँनामा किसने लिखा था ?

(A) मुमताज महल

(B) रोशनआरा बेगम

(C) गुलबदन बेगम

(D) जहाँआरा बेगम

Correct Answer : C

Q :  

अकबर के शासन में महाभारत का फारसी भाषा मेअनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है ?

(A) रज्मनामा

(B) अकबरनामा

(C) इकबालनामा

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

भारत में पहला अंग्रेजी अखबार

(A) बंगाल गजट

(B) कलकत्ता राजपत्र

(C) बंगाल जर्नल

(D) बॉम्बे हेराल्ड

Correct Answer : A

Q :  

"बाबुविवाह" पुस्तक किसने लिखी है

(A) राजा राममोहन राय

(B) पंडित रामबाई

(C) ईश्वर चंद्र विद्यासागर

(D) रवींद्रनाथ टैगोर

Correct Answer : C

Q :  

भगवद गीता का सबसे पहले अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया?

(A) विलियम जोन्स

(B) चार्ल्स विल्किंस

(C) अलेक्जेंडर कनिंघम

(D) जॉन मार्शल

Correct Answer : B

Q :  

भारत में पहली जनगणना किसके समय हुई थी?

(A) लॉर्ड मेयो

(B) लॉर्ड लिटन

(C) लॉर्ड ऑकलैंड

(D) सर जॉन नेपियर

Correct Answer : A

Q :  

रॉलेट एक्ट पारित होने पर भारत का वायसराय कौन था?

(A) लॉर्ड इरविन

(B) लॉर्ड रीडिंग

(C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

(D) लॉर्ड वेवेल

Correct Answer : C

  

अगर आपको पोस्ट पसंद आए तो कृपया रेटिंग दें, शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नीचे कमेंट करें।

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today