भारतीय राजनैतिक प्रश्न IAS, RPSC, UPSC, PSC, SSC और अन्य समान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों में से एक है। जिसमे भारतीय संविधान, मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य, संसद और भारतीय न्यायपालिका, संघ आदि से जुड़े प्रश्नों को शामिल किया जाता है। यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो भारतीय राजनैतिक प्रश्न आपकी तैयारी में काफी मदद करेंगे।
इस ब्लॉग में, मैं आपको बहुत महत्वपूर्ण और चुनिंदा भारतीय राजनीति जीके प्रश्न और प्रतियोगी परीक्षा अभ्यास के लिए उत्तर प्रदान कर रहा हूं। आप अपने प्रदर्शन की जांच के लिए समय के साथ भारतीय राजनीति जीके प्रश्न और उत्तर का अभ्यास कर सकते हैं।
इसके अलावा, नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 पढ़ें: करेंट अफेयर्स टुडे
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
भारतीय राजनीति प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान के साथ-साथ आपके प्रदर्शन को बढ़ाने में आपकी मदद करते हैं।
Q : एमनेस्टी इंटरनेशनल संगठन के स्वयंसेवकों ने निम्नलिखित के लिए अभियान चलाया:
(A) पूरी दुनिया में मानवाधिकार
(B) विश्वभर में मानवीय मूल्य
(C) मानव विकास अध्ययन
(D) मानव निःशुल्क शिक्षा अधिकार
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही विकल्प का चयन करें:
कथन (1) भारतीय विद्यालय पाठ्यक्रम में नागरिक शास्त्र एक विषय के रूप में ब्रिटिश सरकार की शाही नीति का परिणाम था।
कथन (II) ब्रिटिश राज के विरुद्ध भारतीयों में बढ़ती अनिष्ठा को ध्यान में रखते हुए नागरिक शास्त्र लाया गया।
(A) केवल कथन (1) सही है।
(B) केवल कथन (11) सही है।
(C) दोनों कथन सही हैं और कथन (II), (I) की सही व्याख्या है।
(D) दोनों कथन गलत हैं।
भारत की स्वतंत्रता से पहले, दादरा और नगर हवेली किसके प्रशासनिक नियंत्रण में थे?
(A) अंग्रेजी
(B) फ्रेंच
(C) पुर्तगाली
(D) अफगान
निम्नलिखित में से कौन अनुसूचित क्षेत्रों में परिवर्तन करने के लिए सांविधानिक तौर पर सशक्त है?
(A) उच्चतम न्यायालय
(B) उच्च न्यायालय
(C) भारत के प्रधानमंत्री
(D) भारत के राष्ट्रपति
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. अनुच्छेद 163 के अनुसार राज्यपाल को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रि- परिषद होगी।
II. अनुच्छेद 164(1) के अनुसार मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करेगा।
III. अनुच्छेद 164(1) के अनुसार मंत्री, राज्यपाल के प्रसादपर्यंत अपने पद धारण करेंगे।
कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए:
कूट :
(A) केवल I सही है ।
(B) केवल II सही है ।
(C) केवल I तथा III सही हैं ।
(D) I, II तथा III सभी सही हैं।
निम्नलिखित सभी कथन सत्य हैं।
I. अनुच्छेद 163 के अनुसार राज्यपाल को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रि- परिषद होगी।
II. अनुच्छेद 164(1) के अनुसार मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करेगा।
III. अनुच्छेद 164(1) के अनुसार मंत्री, राज्यपाल के प्रसादपर्यंत अपने पद धारण करेंगे।
भारत के किस प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्य जोड़े गए थे?
(A) नरसिम्हा राव
(B) चरण सिंह
(C) इंदिरा गांधी
(D) लाल बहादुर शास्त्री
मृत्यु और इस्तीफे के मामले में संसद सदस्यों को कैसे बदला जाता है?
(A) उपचुनाव के जरिए
(B) आम चुनावों के माध्यम से
(C) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
जब उपराष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति हो तो उसे
I. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों की सभी शक्तियाँ और प्रकार्य प्राप्त होंगे
II. राष्ट्रपति के सभी भत्ते और विशेषाधिकार प्राप्त होंगे
III. राज्य सभा के सभापति के रूप में कार्य करना जारी रखना होगा
(A) I, II और III
(B) I और III
(C) I और II
(D) II केवल
मूल अधिकारों को लागू करने के संबंध में रिट जारी करने के लिए निम्नलिखित प्राधिकरणों में से कौन सक्षम हैं?
(A) राष्ट्रपति
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय
(D) संसद
नौकरियों और शैक्षिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने हेतु केंद्र सरकार को संविधान का कौन सा प्रावधान अधिकार देता है?
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 16
(C) अनुच्छेद 46
(D) अनुच्छेद 19
Get the Examsbook Prep App Today