राजस्थान में कन्या वध प्रथा को सर्वप्रथम किस रियासत में गैर कानूनी घोषित किया गया -
(A) मेवाड़
(B) बीकानेर
(C) कोटा
(D) जोधपुर
सीआरपीसी की किस धारा में प्रावधान है कि किसी महिला की तलाशी लेनी आवश्यक हो तो उसकी शिष्टता का ध्यान रखते हुये किसी अन्य महिला द्वारा ही तलाशी की जायेगी -
(A) धारा-51
(B) धारा -59
(C) धारा- 40
(D) धारा -21
पॉक्सो कानून की कौनसी धारा के तहत विशेष न्यायालय की स्थापना का प्रावधान है -
(A) धारा -28
(B) धारा -45
(C) धारा -19
(D) धारा - 23
राष्ट्रीय बाल श्रम उल्मुलन प्राधिकरण की स्थापना की गयी थी -
(A) 14 दिसंबर 1986
(B) 1 जनवरी 2000
(C) 20 अगस्त 2005
(D) 26 सितम्बर 1994
शारदा एक्ट के तहत प्रारंभ में बालिकाओं की विवाह योग्य न्यूनतम आयु रखी गई थी -
(A) 14 वर्ष
(B) 16 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 21 वर्ष
Get the Examsbook Prep App Today