भारत का इतिहास हो या भूगोल, यह इतना बड़ा है कि इसे याद करते ही बड़ों की रातों की नींद हराम हो जाती है। सभी के लिए सभी सवालों के जवाब याद रखना लगभग नामुमकिन है, आज हम आपको बता रहे हैं उनके जवाब के साथ वो खास सवाल जो ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं. अगर आप उन भारतीय जीके सवालों के जवाब पहचान लेते हैं तो आपकी समस्याएं हल हो जाती हैं।
यहां मैं उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण भारतीय जीके प्रश्न और उत्तर प्रदान कर रहा हूं जो एसएससी, रेलवे और अन्य सरकारी परीक्षाओं जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको भारतीय जीके अनुभाग पर कमांड करना चाहिए।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
Q : इनमे से झारखंड राज्य से पहले किस राज्य ने जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की थी ?
(A) मणिपुर
(B) बिहार
(C) मध्यप्रदेश
(D) उत्तरप्रदेश
मानव में कुल रक्त आयतन में प्लाज्मा का प्रतिशत लगभग कितना होता है ?
(A) 50
(B) 55
(C) 60
(D) 65
सत्यजीत राय ने किस पुस्तक की रचना की ?
(A) ओवर फिल्म्स,देयर फिल्म्स
(B) पेंटर ऑफ साइन्स
(C) कुली
(D) पोस्ट ऑफीस
निम्न में से किस बैंक में लक्ष्मी कॉमर्शियल बैंक का विलय हुआ हैं ?
(A) इण्डियन बैंक
(B) इलाहाबाद बैंक
(C) केनरा बैंक
(D) सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
Kashmir; A tale of shame के लेखक कौन है?
(A) विज्ञानेश्वर
(B) राजा राव
(C) हरी जयसिंह
(D) भवभूति
स्टील कठोरता प्रदान करने के लिए निम्नलिखित में से किसकी मात्रा बढाई जाती है
(A) कार्बन
(B) सिलीकॉन
(C) क्रोमियम
(D) मैंगनीज
छत्तीसगढ़ शब्द का उल्लेख सरकारी दस्तावेज में कब हुआ?
(A) 1795 के रायपुर गजेटियर
(B) 1795 में बिलासपुर गजेटियर
(C) 1861 के अधिनियम में
(D) 1905 के बंग-भंग आदेश में
हमारी आकाशगंगा को किस नाम से पहचाना जाता हैं ?
(A) सप्तऋषि तारामंडल
(B) एरीजोना
(C) मिल्की वे
(D) इनमें से कोई नहीं
अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म कौन सी है?
(A) जंजीर
(B) भुवन सोम
(C) सात हिन्दुस्तानी
(D) एक नजर
निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चन्द्रमा की सतह पर प्रचूर मात्रा में से और पृथ्वी के ऊर्जा संकट को समाप्त कर देने की सम्भाव्यता रखता है ?
(A) हिलियम 1
(B) हिलियम 2
(C) हिलियम 3
(D) हिलियम 4
Get the Examsbook Prep App Today