Get Started

महत्वपूर्ण भारतीय भूगोल जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 4.7K Views
Q :  

मानसूनी प्रदेश के अधिकांश निवासियों के जीवन का मुख्य आधार है ?

(A) उद्योग

(B) कृषि

(C) पशुपालन

(D) खनिज उत्खनन

Correct Answer : B

Q :  

कौन-सा प्राकृतिक प्रदेश सालों भर हिमाच्छादित रहता है ?

(A) सवाना प्रदेश

(B) भूमध्यसागरीय प्रदेश

(C) टुण्ड्रा प्रदेश

(D) टैगा प्रदेश

Correct Answer : C

Q :  

डेलबर्जिया जाति निम्नलिखित में से किस एक से सम्बन्धित है ?

(A) कॉफी

(B) चाय

(C) काजू

(D) शीशम

Correct Answer : D

Q :  

किस प्राकृतिक प्रदेश में मौसमी वर्षा होती है, मुख्यतः गर्मी के अन्त में ?

(A) प्रेयरी प्रदेश

(B) भूमध्यसागरीय प्रदेश

(C) मानसूनी प्रदेश

(D) विषुवतीय प्रदेश

Correct Answer : C

Q :  

रोपण कृषि किस प्राकृतिक प्रदेश में की जाती है ?

(A) विषुवतीय प्रदेश

(B) सवाना प्रदेश

(C) भूमध्यसागरीय प्रदेश

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

मानचित्र में वे रेखाएँ जहाँ दाब सम हो, कहलाती है ?

(A) अक्षांश रेखाएँ

(B) समदाब रेखाएँ

(C) देशान्तर रेखाएँ

(D) समस्थानिक रेखाएँ

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में कौन एक स्थलरुद्ध देश है ?

(A) कजाकिस्तान

(B) ताजिकिस्तान

(C) उज्बेकिस्तान

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित देशों में कौन-सा एक स्थलरुद्ध देश है ?

(A) गैबोन

(B) अंगोला

(C) जिम्बाब्वे

(D) तंजानिया

Correct Answer : A

Q :  

निम्न देशों में कौन-सा एक स्थलरुद्ध है ?

(A) पेरू

(B) उरुग्वे

(C) बोलीविया

(D) सूरीनाम

Correct Answer : A

Q :  

अफ्रीका के रूमसागरीय तट पर कौन-सा बन्दरगाह है ?

(A) मुम्बासा

(B) सिकन्दरिया

(C) डरबन

(D) केपटाउन

Correct Answer : B

    

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today