Get Started

महत्वपूर्ण भारतीय भूगोल जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 4.7K Views
Q :  

भारत में ओलपिंक भवन किस स्थान पर है?

(A) मुबंई

(B) नई दिल्ली

(C) गुरुग्राम

(D) चेन्नई

Correct Answer : B

Q :  

भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा रबर का उत्पादन नहीं करता है?

(A) कर्नाटक

(B) तेलगांना

(C) केरल

(D) तमिलनाडु

Correct Answer : B

Q :  

भारत वर्ष का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है

(A) नन्दा देवी राष्ट्रीय उद्यान

(B) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान

(C) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

(D) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

Correct Answer : C

Q :  

जनजाति और राज्य के निम्नलिखित युग्मों में से कोन—सा सही सुमेलित नहीं है?

(A) थारू—मध्यप्रदेश

(B) आदि —अरूणाचल प्रदेश

(C) इरूला—केरल

(D) शहरिया—राजस्थान

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से किस राज्य में टिन अयस्क का प्रमुख भण्डार हैं?

(A) असम

(B) जम्मू—कश्मीर

(C) छतीसगढ़

(D) पश्चिम बंगाल

Correct Answer : C

Q :  

कुल्लु घाटी निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों के मध्य स्थित है?

(A) धौलाधर और पीरपंजाल

(B) रणज्योति और नागटिब्बा

(C) लद्दाख और पीरंपजाल

(D) मध्य प्रदेश और शिवालिक

Correct Answer : D

Q :  

भारत का सबसे बड़ा कृषि फार्म कहाँ है—

(A) जैतसर

(B) मुम्बई

(C) सूरतगढ़

(D) पुणे

Correct Answer : C

Q :  

कौन सा लौह—इस्पात संयंत्र ब्रिटिश तकनीकी सहायता से लगाया गया था?

(A) भिलाई

(B) दुर्गापुर

(C) राउरकेला

(D) बोकारो

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय प्राणी सर्वेक्षेण के मुख्यालय कहाँ हैं, जो भारत में पशुवर्ग के लिए सर्वेक्षण करता है।

(A) मुबंई

(B) अहमदाबाद

(C) बेंगलूर

(D) कोलकाता

Correct Answer : D

Q :  

महाराजा बीर बिक्रम माणिक्य किशोर हवाई अड्डा भारत के किस राज्य में स्थित है?

(A) महाराष्ट्र

(B) मध्य प्रदेश

(C) केरल

(D) त्रिपुरा

(E) असम

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today