हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहाँ किया था ?
(A) प्रयाग
(B) वाराणसी
(C) मथुरा
(D) पेशावर
बाणभट्ट किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे ?
(A) कनिष्क
(B) कुमारगुप्त
(C) हर्षवर्धन
(D) इनमें से कोई नहीं
मुही-उद-दीन मुहम्मद को आमतौर पर औरंगज़ेब के नाम से या उनके प्रतिगामी शीर्षक आलमगीर को ___________ मुग़ल सम्राट के रूप में जाना जाता था।
(A) चौथे
(B) सातवें
(C) पांचवें
(D) छठें
गुप्त युग के दौरान निम्नलिखित में से किस सम्राट को "लिच्छवी दुहित्रा" कहा जाता था?
(A) चंद्र गुप्त 2
(B) समुद्र गुप्त
(C) स्कंदगुप्त
(D) चन्द गुप्त 1
निम्नलिखित में से कौन बोधिसत्व से संबंधित नहीं था?
1- मंजुश्री
2- अमिताभ
3- अजातशत्रु
(A) केवल 3
(B) केवल 1
(C) 2 और 3 केवल
(D) इनमें से कोई नहीं
अंग्रेजों ने भारत में अपना पहला कारखाना कहाँ स्थापित किया ?
(A) सुतनती
(B) मद्रास
(C) बॉम्बे
(D) सूरत
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें