Get Started

महत्वपूर्ण इतिहास जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 3.5K Views
Q :  

हिंदू दर्शन की निम्नलिखित में से किस प्रणाली पर, शंकराचार्य ने 9वीं शताब्दी ईस्वी में भाष्य लिखा था?

(A) सांख्य

(B) वैशेषिक

(C) योग

(D) उत्तरमीमांसा

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है?

(A) पांड्यों की राजधानी मदुरै थी

(B) चेरस की राजधानी वांची थी

(C) विदेह साम्राज्य की राजधानी – मिथिला

(D) गढ़वाल राजवंश की राजधानी – कन्नौज

Correct Answer : C

Q :  

उपनिषद किस पर आधारित पुस्तकें हैं :

(A) राजनीति

(B) दर्शनशास्त्र

(C) मेडिसिन

(D) सामाजिक जीवन

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?

(A) शुंग वंश की स्थापना पुष्यमित्र ने की थी

(B) महान मौर्य राजा अशोक की मृत्यु 332 ईसा पूर्व में हुई थी

(C) अशोक ने 261 ई.पू. में कलिंग पर आक्रमण किया

(D) चंद्रगुप्त मौर्य ने मुक्तिदाता की उपाधि अर्जित की।

Correct Answer : B

Q :  

ऋग्वेद के सूक्तों की रचना कहाँ की गई थी?

(A) पंजाब

(B) गुजरात

(C) राजस्थान

(D) उत्तर प्रदेश

Correct Answer : A

Q :  

बंदे मातरम किसने लिखा था?

(A) रवींद्रनाथ टैगोर

(B) बंकिमचंद्र चटर्जी

(C) शरत चंद्र चट्टोपाध्याय

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय राष्ट्रीय गीत पहली बार कब गाया गया था?

(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1896 का अधिवेशन

(B) 1857 का विद्रोह

(C) 1919 - जलियांवाला बाग नरसंहार

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठों को किसने हराया था?

(A) अफगानी

(B) मुगलों

(C) ब्रिटिश सेना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

हर्षवर्धन के शासनकाल के दौरान यात्रा करने वाले चीनी तीर्थयात्री का क्या नाम था?

(A) फाहिन

(B) ह्वेन त्संगो

(C) हिकारू

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है?

(A) एलोरा गुफाएं – राष्ट्रकूट शासक

(B) महाबलीपुरम - पल्लव शासक

(C) खजुराहो - चंदेलस

(D) एलीफेंटा गुफाएं – मौयरा काल

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today