Get Started

प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

2 years ago 3.5K Views
Q :  

नालंदा विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित है?

(A) बिहार

(B) असम

(C) पश्चिम बंगाल

(D) ओडिशा

Correct Answer : A

Q :  

किस वर्ष से गांधी जी ने पहली बार भारत में सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया था?

(A) 1917

(B) 1918

(C) 1919

(D) 1916

Correct Answer : A

Q :  

लन्दन में वीर विनायक दामोदर सावरकर के लिए आगे अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति की व्यवस्था किसने की थी ?

(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा

(B) सुभाषचन्द्र बोस

(C) रासबिहारी बोस

(D) मोहनसिंह

Correct Answer : A

Q :  

बनारस (वाराणसी), जो भारत के प्राचीनतम् नगरों में से एक है, के बारे में कौन सा कथन असत्य है? 

(A) वाराणसी का सर्वप्रथम उल्लेख अथर्ववेद में काशी राज्य की राजधानी के रूप में हुआ है।

(B) महाजनपद काल में काशी एक जनपद था।

(C) चीनी यात्रियों ने वाराणसी को पो-ली-नि-स्से कहा है।

(D) बिम्बिसार ने कौशल नरेश प्रसेनजित से युद्ध कर काशी प्राप्त किया।

Correct Answer : D

Q :  

हर्ष के प्रशासन में 'स्थापित' नामक अधिकारी था 

(A) रात्रि में घूमने वाला गुप्तचर

(B) रनिवास के कर्मचारियों का निरीक्षक

(C) आगन्तुकों को राजा की सभा में लाने वाला निरीक्षक

(D) एक न्यायाधीश

Correct Answer : B

Q :  

चोलयुगीन ग्राम प्रशासन के अन्तर्गत 'एरिवारियम्' थी 

(A) उद्यान समिति

(B) तड़ाग समिति

(C) न्याय समिति

(D) स्वर्ण समिति

Correct Answer : B

Q :  

जैन धर्म के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करते हुए असत्य का चुनाव कीजिये : 

(A) श्वेताम्बर परम्परा यह स्वीकार करती है कि एक स्त्री को उसके जीवन काल में ही मोक्ष प्राप्ति हो सकती है।

(B) कोई भी जैन साधु चाहे कितना ही कनिष्ठ क्यों न हो, उसके उपस्थित होने पर जैन साध्वी को औपचारिक सम्मान देना बाध्यता थी।

(C) 19 वें तीर्थंकर मल्लीनाथ पुरुष थे या स्त्री , विवाद है।

(D) कल्पसूत्र के अनुसार जिस समय महावीर का निर्वाण हुआ, उस समय जैन साध्वियों की संख्या जैन साधुओं से बहुत कम थी।

Correct Answer : D

Q :  

पुस्तक ‘आनंद मठ’में ‘वन्दे मातरम्’ किसने लिखा ?

(A) बंकिमचंद्र चटर्जी

(B) व्योमेशचन्द्र बनर्जी

(C) विपिनचन्द्र पाल

(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

Correct Answer : A

Q :  

कौन चन्द्रगुप्त द्वितीय की राजसभा में एक नवरत्न नहीं था?

(A) वररुचि

(B) वराहमिहिर

(C) धनवन्तरि

(D) फाह्यान

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित संगीत वाद्ययंत्रों में से कौन सा अब्दुल लतीफ खान से सम्बंधित है?

(A) सितार

(B) सारंगी

(C) तबला

(D) वीना

Correct Answer : B

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today