किस भारतीय निशानेबाज मिश्रित जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है?
(A) सौरभ चौधरी एवं मनु भाकर
(B) रणवीर सिंह
(C) मोहन प्रकाश शर्मा
(D) मनोज बाजपेयी
आज के दिन (23 मार्च) को प्रतिवर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) विश्व जल दिवस
(B) विश्व अग्नि दिवस
(C) शहीद दिवस या सर्वोदय दिवस
(D) विश्व पृथ्वी दिवस
95भारत के पश्चिमी समुद्री तट पर वर्षा किस मानसून से होती है ?
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पूर्व
(D) उत्तर-पश्चिम
विश्व के कुल वन क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हिस्सा भारत में है ?
(A) 2.11%
(B) 2.82%
(C) 1.9%
(D) None of these
भारत में वृक्षारोपण उत्सव जिसे 'वन महोत्सव' के नाम से जाना जाता है, के जन्मदाता कौन हैं ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) विनोबा भावे
(C) के. एम. मुंशी
(D) महात्मा गाँधी
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के प्रथम संस्करण को इंडियन लीजेंड्स ने श्रीलंका को कितने रन से हराकर जीत लिया है?
(A) 14 रन
(B) 15 रन
(C) 16 रन
(D) 17 रन
आज के दिन (22 मार्च) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
(A) विश्व अग्नि दिवस
(B) विश्व पृथ्वी दिवस
(C) विश्व जल दिवस
(D) विश्व वीरता दिवस
Get the Examsbook Prep App Today