Get Started

Important Current Affairs Questions 2021 - February 08

4 years ago 3.0K Views
Q :  

ऑस्कर अवार्ड विजेता किस अभिनेता का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

(A) क्रिस्टोफर प्लमर

(B) अख्तर अली

(C) सायरा मेशी

(D) पूजा अगरवाल

Correct Answer : A

Q :  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस अवसर भाषण देंगे?

(A) आसाम हाईकोर्ट के डायमंड जुबली के अवसर पर

(B) पंजाब हाईकोर्ट के डायमंड जुबली के अवसर पर

(C) गुजरात हाईकोर्ट के डायमंड जुबली के अवसर पर

(D) राजस्थान हाईकोर्ट के डायमंड जुबली के अवसर पर

Correct Answer : C

Q :  

दुनिया में पहली बार पेरिस की एक अदालत ने जलवायु खतरों से निपटने के लिए समुचित प्रयास न करने पर फ्रांस सरकार पर कितने यूरो का प्रतीकात्मक जुर्माना लगाया है?

(A) 1 यूरो

(B) 2 यूरो

(C) 3 यूरो

(D) 4 यूरो

Correct Answer : A

Q :  

उत्तर प्रदेश सरकार में कब से सभी स्कूलों को नियमित रूप से खोलने का निर्देश दे दिया है?

(A) 13 फरवरी से (कक्षा 6 से 8) एवं 02 मार्च से (कक्षा 1 से 5)

(B) 15 फरवरी से (कक्षा 6 से 8) एवं 03 मार्च से (कक्षा 1 से 5)

(C) 10 फरवरी से (कक्षा 6 से 8) एवं 01 मार्च से (कक्षा 1 से 5)

(D) 18 फरवरी से (कक्षा 6 से 8) एवं 04 मार्च से (कक्षा 1 से 5)

Correct Answer : C

Q :  

आईपीएल नीलामी 2021 के लिए कितने क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है?

(A) 1097 (814 भारतीय, 283 विदेशी खिलाड़ी)

(B) 1020

(C) 3020

(D) 2585

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, किस शहर में भारत का पहला ‘एम्प्युटी क्लीनिक’ खुला है?

(A) भोपाल

(B) हैदराबाद

(C) जलगाँव

(D) चंडीगढ़

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today