Get Started

महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - अप्रैल 03

4 years ago 3.0K Views
Q :  

Filmfare Awards 2021 में किसे बेस्ट अभिनेता का अवार्ड दिया गया है?

(A) इरफान खान

(B) अजय देवगन

(C) आयुष्मान खुराना

(D) अर्जुन कपूर

Correct Answer : A

Q :  

फिल्मफेयर अवार्ड्स-2021 में किसे बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया है?

(A) करिश्मा कपूर

(B) माधुरी दीक्षित

(C) आलिया भट्ट

(D) तापसी पन्नू

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से किस मशहूर फिल्ममेकर का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

(A) अनिल धारकर

(B) अनीष शाह

(C) राहुल त्यागी

(D) मोहन सेठ

Correct Answer : A

Q :  

ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल ने ग्लोबल विंड रिपोर्ट 2021 जारी की, GWEC का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) पेरिस, फ्रांस

(B) लंदन, यूनाइटेड किंगडम

(C) वियना, ऑस्ट्रिया

(D) ब्रुसेल्स, बेल्जियम

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर केसी चक्रवर्ती का हाल ही में निधन हो गया। वे निम्नलिखित में से किसके लिए अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं?

(A) वित्तीय समावेशन और साक्षरता

(B) बेरोजगारी

(C) नाबार्ड का गठन

(D) चलनिधि समायोजन

Correct Answer : A

Q :  

S&P ने भारत की FY22 GDP वृद्धि का अनुमान ____________ पर लगाया है।

(A) 7%

(B) 8%

(C) 10%

(D) 11%

Correct Answer : D

Q :  

अनिल धारकर का हाल ही में निधन हो गया। वह एक _______________ थे।

(A) राजनीतिज्ञ

(B) पत्रकार

(C) अभिनेता

(D) पर्यावरणविद

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today