पशुधन के प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लांच किए गए नए प्लेटफार्म का नाम क्या है?
(A) आई गोपाला एप
(B) एम गोपाला एप
(C) ई-गोपाला एप्प
(D) एफ गोपाला एप
लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) जिसे गर्म और उच्च मौसम की स्थिति के लिए टेस्ट किया गया है, किस संगठन द्वारा विकसित किया गया है?
(A) नेशनल बैरिंग लिमिटेड
(B) हिंदुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड
(C) नेशनल सीरम लिमिटेड
(D) नेशनल सोनोविक लिमिटेड
किस पूर्व क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने एवं अपने सन्यास को तोड़ने के लिए बीसीसीआई को चिठ्ठी लिखी है?
(A) सलीम खान
(B) युवराज सिंह
(C) मुकुन्द शर्मा
(D) परेश रावल
किस अमेरिकी कंपनी ने रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी 7500 करोड़ रूपए में खरीदी है?
(A) गोल्डेन लेक
(B) सिल्वर लेक
(C) कॉपर लेक
(D) आइरन लेक
भारत ने किस देश के साथ ‘Acquisition and Cross-Servicing Agreement (ACSA)’ पर हस्ताक्षर किए?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) अमेरिका
जहाजरानी मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए नए निवारण मंच का नाम क्या है?
(A) TAROD-पोर्ट्स
(B) SAROD-पोर्ट्स
(C) PAROD-पोर्ट्स
(D) RAROD-पोर्ट्स
पीएनजीआरबी और सीजीडी प्राधिकरण, जो हाल ही में खबरों में देखे गए थे, किस मंत्रालय से जुड़े हैं?
(A) मानव संसाधन मंत्रालय
(B) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय
Get the Examsbook Prep App Today