General knowledge subject is very important in the success of any government job. General knowledge includes objective questions like Economy, Science and Technology, Geography, Politics, History, Sports, Computer, Environment etc., so the youth should read these questions carefully.
Here, I am providing the Latest Current Affairs Questions (October 18th) for learners who are preparing for competitive exams. In this post, I have updated the most important questions, answers around the Daily GK with the latest Current Affairs Questions about many topics covered.
To get previous day questions about current affairs to click on GK Current Affairs.
Students can easily get free general knowledge questions on this platform for online exam practice to obtain good marks in the competitive exams. Current Affairs Mock Test 2019 and Monthly Current Affair.
Q : वर्ष 2020 के एफल ग्रां प्रिक्स चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है?
(A) लुइस हैमिल्टन
(B) डेनियल रिकियार्डो
(C) माइकल शुमाकर
(D) मैक्स वीरस्टापेन
इजरायल सरकार द्वारा संयुक्त अरब अमीरात के साथ संबंध सामान्य बनाने हेतु किए गए समझौते को कब मंजूरी दी गई?
(A) 12 अक्टूबर 2020
(B) 13 अक्टूबर 2020
(C) 10 अक्टूबर 2020
(D) 11 अक्टूबर 2020
अंतरराष्ट्रीय ई-कचरा दिवस:2020 कब मनाया गया?
(A) 13 अक्टूबर 2020
(B) 14 अक्टूबर 2020
(C) 12 अक्टूबर 2020
(D) 11 अक्टूबर 2020
पेप्सिको ने उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कुल कितनी राशि की लागत से नया संयंत्र खोलने की घोषणा की है?
(A) 556 करोड़
(B) 875 करोड़
(C) 351 करोड़
(D) 814 करोड़
भारतीय सेना एवं किस राज्य के पुलिस बल द्वारा आतंकवाद विरोधी अभ्यास ‘सुरक्षा कवच’ का आयोजन किया गया?
(A) महाराष्ट्र
(B) सिक्किम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) गुजरात
कौन व्यक्ति हाल ही में, UNESCO में भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किए गए है?
(A) सुरेन्द्रपाल सिंह
(B) जितिन आर राव
(C) विशाल वी शर्मा
(D) ऋषभ एस सिन्हा
हाल ही में, कौन ‘हाफ मैराथन चैंपियनशिप ग्डिनिया 2020’ की ब्रांड एम्बेसडर बनी है?
(A) ब्रिगिड कोस्गेल
(B) कांस्टेंटिना डिटा
(C) पौला रेडक्लिफ
(D) नाओको ताकहासी
Get the Examsbook Prep App Today