28 अक्टूबर 2020 को भारत तथा किस देश के मध्य आर्थिक एवं वित्तीय संवाद का 10वां संस्करण आयोजित किया गया?
(A) ब्रिटेन
(B) चीन
(C) फ्रांस
(D) जापान
डिजिटल सेवाओं हेतु इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने किस प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ समझौता किया है?
(A) टीसीएस
(B) विप्रो
(C) एलएनटी
(D) आईबीएम
गुजरात स्थित सरदार पटेल ‘जंगल सफारी’ का उद्घाटन किनके द्वारा किया गया?
(A) रामनाथ कोविंद
(B) नरेंद्र मोदी
(C) वेंकैया नायडू
(D) अमित शाह
जागरूकता बढ़ाने के लिए किस IIT ने "IITM COVID गेम" विकसित किया?
(A) आईआईटी गुवाहाटी
(B) आईआईटी दिल्ली
(C) आईआईटी मद्रास
(D) आईआईटी कानपुर
किस राज्य ने ईवीएस को 100% वाहन कर की छूट दी?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) असम
कृषि मंत्री आर दोरिक्कनु का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वह किस राज्य के थे?
(A) गुजरात
(B) ओडिशा
(C) तमिलनाडु
(D) गोवा
198.37 करोड़ रुपये की लागत वाली प्रतिष्ठित व्यापक मानसर कायाकल्प / विकास योजना की आधारशिला किसने रखी?
(A) जितेंद्र सिंह
(B) नरेंद्र मोदी
(C) मनोज तिवारी
(D) अरविंद केजरीवाल
Get the Examsbook Prep App Today