दोस्तो यह कहना बिल्कुल सही है, कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए जिनता भी समय दिया जाए उतना ही कम है, इसलिए गंभीर होकर नियमित रुप से अध्ययन करना बहुत जरुरी होता है। किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान विषय बहुत महत्व रखता है।सामान्य ज्ञान में अर्थव्यवस्था, विज्ञान व टेक्नोलॉजी, भूगोल, राजनीति, इतिहास, खेल, कम्प्यूटर, पर्यावरण आदि जैसे वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तरों को शामिल किया जाता हैं, इसलिये युवाओं को इन प्रश्नों को ध्यान-पूर्वक पढ़ना चाहिए।
यहां, हम आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी (जून 23) प्रदान कर रहे हैं, जिससे कि आप उचित मार्गदर्शन के द्वारा जनरल नॉलेज को अपना सबसे स्कोरिंग विषय बना सकें। इस ब्लॉग में प्रदान यह जीके प्रश्न कोचिंग इंस्टिट्यूट की सहायता के बिना किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को क्रैक करने में आपकी सहायता करने के लिए है।
To get previous day questions about current affairs to click on GK Current Affairs.
Students can easily get free general knowledge questions on this platform for online exam practice to obtain good marks in the competitive exams. Current Affairs Mock Test 2019-20 and Monthly Current Affair.
Q :
विश्व संगीत दिवस (World Music Day) हर वर्ष मनाया जाता है?
(A) 10 जून
(B) 09 जून
(C) 21 जून
(D) 19 जून
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) प्रतिवर्ष मनाया जाता है?
(A) 10 जून
(B) 21 जून
(C) 20 जून
(D) 30 जून
विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) प्रतिवर्ष मनाया जाता है?
(A) 01 जून
(B) 28 जून
(C) 11 जून
(D) 20 जून
हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक भारत वर्ष 2021 के किस महीने के लिए UNSC का अध्यक्ष बनेगा?
(A) फरवरी
(B) अगस्त
(C) दिसम्बर
(D) सितम्बर
हाल ही में, किसे राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (NIPFP) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
(A) गुरदास सिंह
(B) उर्जित पटेल
(C) रघुराम राजन
(D) मुन्नवर छेत्री
ब्रिटिश पेट्रोलियम ने हाल ही में, किस शहर में ग्लोबल बिजनेस सर्विस सेंटर खोलने की घोषणा की है?
(A) जयपुर
(B) पुणे
(C) लखनऊ
(D) चंडीगढ़
हाल ही में, किस शहर में ICU बेड और वेंटिलेटर की जानकारी देने हेतु “Air-Venti” नामक ऐप लॉन्च किया गया है?
(A) जयपुर
(B) मुंबई
(C) भोपाल
(D) चेन्नई
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें