Get Started

महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 दिसंबर 20

4 years ago 3.3K Views
Q :  

भारत की पहली सौर ऊर्जा चालित लघु रेलगाड़ी किस राज्य में शुरू की गई?

(A) तमिलनाडु

(B) आंध्र प्रदेश

(C) केरल

(D) गुजरात

Correct Answer : C

Q :  

मानव विकास रिपोर्ट 2020 में किस देश ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है- अगला सीमांत: मानव विकास और यूएनडीपी द्वारा जारी किया गया एंथ्रोपोसीन?

(A) आयरलैंड

(B) नॉर्वे

(C) भारत

(D) स्विट्जरलैंड

Correct Answer : B

Q :  

किस शहर ने भारत में पहला प्रवासी पक्षी महोत्सव आयोजित किया है?

(A) भागलपुर

(B) पटना

(C) मुजफ्फरपुर

(D) रोहतास

Correct Answer : A

Q :  

किस बैंक BPCL ने OCTANE कार्ड लॉन्च करने के लिए हाथ मिलाया है?

(A) आईसीआईसीआई

(B) डीबीएस

(C) एचडीएफसी

(D) एसबीआई

Correct Answer : D

Q :  

पीएम मोदी ने किस जिले में दुनिया के सबसे बड़े हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा पार्क की आधारशिला रखी?

(A) भरूच

(B) दाहोद

(C) सूरत

(D) कच्छ

Correct Answer : D

Q :  

देश के पहले कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन किस शहर में हुआ?

(A) गोरखपुर

(B) गाजियाबाद

(C) लखनऊ

(D) सहारनपुर

Correct Answer : B

Q :  

कोलगेट का ब्रांड एंबेसडर कौन बन गया है?

(A) अनुष्का शर्मा

(B) किआरा आडवाणी

(C) विराट कोहली

(D) सोनू सूद

Correct Answer : B

   


Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today