लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जिसे हम जीके करेंट अफेयर्स के रूप में जानते हैं। जीके करेंट अफेयर्स के प्रश्नों की तैयारी करना प्रत्येक छात्र को बहुत जरुरी होती है। साथ ही परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार को हर दिन इन सरकारी परीक्षाओं के स्तर के आधार पर समाचार पत्रों के माध्यम से महत्वपूर्ण वर्तमान मामलों से संबंधित सभी प्रमुख समाचारों को पढ़ना और उनसे नोट्स बनाने की कला का विकास करना चाहिये।
यहां हम आप सभी के लिए प्रतिदिन करंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्न (दिसंबर 20) प्रदान कर रहें है, जो कॉम्पटिशन पेपर मे आपकी मेहनत को काफी सफल बनाएंगे। दिये गये महत्वपूर्ण जीके प्रश्न डिफेंस, बैंक, एसएससी, आएएस, आरपीएससी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
Practice with current affairs to click on GK Current Affairs.
Students can easily get free general knowledge questions on this platform for online exam practice to obtain good marks in the competitive exams. Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.
Q : ग्लोबल ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स के लिए जारी ताजा रैंकिंग में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) 131st
(B) 134st
(C) 148th
(D) 154th
डिज्नी ने एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए किसे नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?
(A) सोनू सूद
(B) राफेल सैनी
(C) ल्यूक कंग
(D) आमिर खान
पाकिस्तान के की फास्ट बॉलर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?
(A) मोहम्मद आमिर
(B) सोनू सूद
(C) राफेल सैनी
(D) आमिर खान
पोलैंड के किस फुटबॉल खिलाड़ी ने फीफा बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड जीत लिया है?
(A) सोनू सूद
(B) राफेल सैनी
(C) रॉबर्ट लेवानडॉस्की
(D) आमिर खान
सिंगापुर की हॉकर संस्कृति स्ट्रीट फूड को किसने ऑफिसियल रूप से मान्यता दे दी है?
(A) यूनेस्को
(B) यूएनओ
(C) एफसीआई
(D) एमआईटी
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम 2019 को मंजूरी दे दी है, इसके तहत अब जबरन धर्मांतरण पर अब कितने वर्ष की सजा का प्रावधान किया गया है?
(A) 2 साल
(B) 6 साल
(C) 7 साल
(D) 5 साल
11 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 77.8 करोड़ डॉलर घटकर कितना हो गया है?
(A) $ 578.56 अरब
(B) $ 478.56 अरब
(C) $ 678.56 अरब
(D) $ 378.56 अरब
Get the Examsbook Prep App Today