हाल ही में, कर्नाटक सरकार ने बोरिंग & लेडी कर्जन मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर किनके नाम पर रखा है?
(A) एपीजे अब्दुल कलाम
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) नाथूराम गोडसे
(D) प्रणब मुखर्जी
हाल ही में, 27 नवंबर 2020 को भारतभर में कौनसा ‘राष्ट्रीय अंगदान दिवस’ मनाया गया है?
(A) 10th
(B) 11th
(C) 15th
(D) 19th
रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के बाद, किस फर्म ने 8 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है?
(A) लार्सन एंड टुब्रो
(B) एसबीआई बैंक
(C) टाटा मोटर्स
(D) एचडीएफसी बैंक
भारतीय नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में ब्रम्होस मिसाइल के किस संस्करण का सफल परीक्षण किया है?
(A) टंक नाशक
(B) पोत नाशक (एंटी शिप वर्जन)
(C) हवाई जहाज नाशक
(D) ट्रेन नाशक
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में इंड्रस्टियल सिस्टम एन्ड प्रोडक्ट का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(A) साहीन गेरा
(B) शर्मिला शर्मा
(C) उर्मिला वर्मा
(D) रेणुका गेरा
गुजरात से भाजपा के राज्यसभा सांसद का कोरोना के कारण निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
(A) रेणुका गेरा
(B) अभय भरद्वाज
(C) साहीन गेरा
(D) शर्मिला शर्मा
01 दिसंबर को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया है?
(A) विश्व हेजा दिवस
(B) विश्व केनसर दिवस
(C) विश्व टीबी दिवस
(D) विश्व एड्स दिवस
Get the Examsbook Prep App Today