निम्न में कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ?
(A) ग्रेफाइट
(B) कॉपर
(C) Sulfur
(D) हीरा
जस्ता के अयस्क है ?
(A) जिंक ब्लेड
(B) बॉक्साइट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सिनावार
इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ?
(A) 3%
(B) 4%
(C) 2%
(D) 5%
कौन-सा धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ?
(A) कैल्सियम
(B) निकेल
(C) मैग्नीशियम
(D) पोटाशियम
उपचयन-अपचयन अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) उष्माशोषी अभिक्रिया
(B) रेडॉक्स अभिक्रिया
(C) अवक्षेपण अभिक्रिया
(D) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पोधे CO2 और जल से अपना भोजन (ग्लूकोज) तैयार करते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?
(A) विस्थापन
(B) विघटन
(C) प्रकाश रसायनिक
(D) अवक्षेपण
Get the Examsbook Prep App Today