हीलीयम के नाभिक में होते है—
(A) चार प्रोटॉन
(B) चार न्यूट्रॉन
(C) दो न्यूट्रॉन व दो प्रोट्रॉन
(D) चार प्रोट्रोन व दो इलेक्ट्रॉन
दाँतों के क्षय को रोकने के लिए अधिकांश टूथपेस्ट में क्या होता है?
(A) ब्रोमाइड
(B) फलुओराइड
(C) आयोडाइड
(D) क्लोराइड
निम्नलिखित में से कौन सामान्य लवण (Normal Salt) नहीं है?
(A)
(B)
(C)
(D)
दिए गए तापमान पर एक ही परासरण दबाव होने कि स्थिति में विलयन को कहा जाता है _____
(A) हाइपरटोनिक विलयन
(B) हाइपोटोनिक विलयन
(C) कोलाइडल विलयन
(D) समपरासारी विलयन
कौन सी आयनिक बंधन की प्रकृति नहीं है?
(A) इलेक्ट्रॉनों का लाभ
(B) इलेक्ट्रॉनों का खोना
(C) इलेक्ट्रॉनों का स्थानांतरण
(D) इलेक्ट्रॉनों का साझाकरण
निम्नलिखित में से कौन सा नियम गैस के तापमान और आयतन के बीच के संबंध को दर्शाता है?
(A) आवोगाद्रो नियम
(B) चार्ल्स नियम
(C) बॉयल नियम
(D) इनमें से कोई नहीं
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें